India News (इंडिया न्यूज़), Tanu Weds Manu & Khakee Sequel: गुरुवार, 26 अक्तूबर के दिन 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल का अनाउंसमेंट हुआ है। इसमें से एक फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की है। वहीं, दूसरी फिल्म कंगना रनौत और आर माधवन की है। जी हां, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन के दौरान अनाउंस किया कि वो जल्द ही आर माधवन के साथ ‘तनु वेड्स मनु’ (Tanu Weds Manu) के तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
अमिताभ-ऐश्वर्या की फिल्म का बनेगा सीक्वल
आपको बता दें कि अभिनेता-फिल्म निर्माता आर्यमान रामसे ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात की घोषणा की कि वो जल्द ही ब्लॉकबस्टर कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म ‘खाकी’ (Khakee) का सीक्वल बनाने वाले हैं। बता दें, साल 2004 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय और तुषार कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी।
दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के दो सीक्वल रिलीज हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई ‘तनु वेड्स मनु’ ने 36.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं 39 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150.71 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘खाकी’ की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
Read Also:
- Kangana Ranaut Wedding: जल्द शादी करना चाहती हैं कंगना रनौत, खुलासा कर कहा- ‘अच्छा होगा अगर…’ (indianews.in)
- Singham 3: रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम 3’ की शूटिंग से शेयर की तस्वीरें, दिखाई दमदार एक्शन की झलक (indianews.in)
- सुब्रमण्यम स्वामी पर भड़की Kangana Ranaut, खुद को बता दिया महान (indianews.in)