India News (इंडिया न्यूज़), Ajmer 92 Teaser Release, मुंबई: फिल्म ‘अजमेर 92’ (Ajmer 92) का टीजर रिलीज हो गया है। बता दें कि इस फिल्म की कहानी नाबालिग लड़कियों के मास सुसाइड से जुड़ी है। फिल्म 1992 अजमेर गैंगरेप केस पर बेस्ड है। इस फिल्म में एक्टर करण वर्मा, सुमित सिंह और राजेश शर्मा नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह हैं। वहीं, उमेश कुमार तिवारी और करण वर्मा ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।
रेप और धमकियों के बाद सुसाइड करती हैं नाबालिग लड़कियां
इस टीजर में देखा जा सकता है कि शुरुआत एक फोन कॉल से होती है। ये कॉल एक लड़की रिसीव करती है। इसी तरह एक और लड़की के घर पर भी फोन की घंटी बजती है और उसे भी फोन पर धमकी मिलती है। इन लड़कियों को ये कहकर धमकाया जाता है कि इनकी आपत्तिजनक फोटोज अखबार में छपवा दी जाएंगी।
धमकियों की वजह से रेप के खिलाफ कोई भी लड़की पुलिस में शिकायत करने नहीं जाती है और तंग आकर एक के बाद एक सुसाइड करने लगती हैं। टीजर में दिखाया गया है कि रेप का शिकार हुईं 250 लड़कियां अजमेर में सुसाइड कर लेती हैं। रेप के बाद इन लड़कियों को लगातार डराया-धमकाया जाता है।
सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है ‘अजमेर 92’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1992 में अजमेर में हुई इस भयंकर वारदात के पीछे अजमेर शरीफ दरगाह के केयरटेकर और नामी परिवार से जुड़े लोगों का हाथ था। बता दें कि बीते दिनों इस फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने के खिलाफ अंजुमन सईद जदगन ने राजस्थान HC में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने ये याचिका खारिज कर दी।