India News (इंडिया न्यूज़), Dream Girl 2 Teaser: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर चर्चा में बने हुे हैं। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से आयुष्मान खुराना ‘पूजा’ बनकर लोगों के होश उड़ाते नजर आएंगे। फैंस ‘ड्रीम गर्ल 2’ का बड़ी ही बेसब्री से इतंजार कर रहें हैं। हाल ही में इस फिल्म से एक्ट्रेस अनन्या पांडे का पहला लुक सामने आ चुका है। अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में पूजा रेड साड़ी में अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के होश उड़ाती नजर आ रही हैं।

‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के इस टीजर को एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में आयुष्मान खुराना लाल कलर की साड़ी पहनें और पूजा का लुक अपनाए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पूजा बने आयुष्मान रेड कलर की साड़ी में बेहद ही हॉट लग रहे हैं। ‘ड्रीम गर्ल 2’ के इस टीजर को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, “सबके सपनों की रानी आ गई है, ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर कल रिलीज होगा।”

इस दिन रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) 25 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए आयुष्मान खुराना एक बार फिर से पूजा बनकर फैंस को अपनी अदाओं का दीवाना बना देंगे। बता दें कि साल 2019 में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी लीड रोल में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। राज सांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बनाने में केवल 30 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ था। लेकिन फिल्म ने पूरे 200 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब आखिरकार फैंस का लंबा इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।

 

Read Also: पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पानी में रोमांटिक नजर आईं कियारा आडवाणी, कहा- ‘हैप्पी बर्थडे टू मी’ (indianews.in)