India News (इंडिया न्यूज़), Jaane Jaan Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपने प्रोफेशनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं। अब इसी बीच करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म ‘जाने जान’ (Jaane Jaan) का टीजर आउट हो गया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में करीना के अलावा विजय वर्मा और जयदीप अहलावत जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं। इस फिल्म का टीजर खुद करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
करीना कपूर का पहला ओटीटी डेब्यू
आपको बता दें कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान के आने वाली ओटीटी फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का टीजर करीना कपूर खान और नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पहली झलक में इस फिल्म में फुल सस्पेंस और थ्रिलर का मेल दिखाई दे रहा है। साथ ही इस फिल्म से करीना कपूर अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं, जो उनके बर्थडे पर उनके फैंस के लिए एक गिफ्ट होगा।
करीना कपूर ने टीजर किया शेयर
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ के टीजर में, पहली झलक में वो ‘जानें…जां’ गाना गाती नजर आ रही हैं। दूसरे सीन में जयदीप अहलावत बेहद परेशान दिखाई दे रहें हैं। इसके साथ ही तीसरे सीन में विजय वर्मा का लुक नजर आ रहा है तो चौथे सीन में एक जगह पर आग लगी नजर आ रही है। इसका टीजर करीना ने नेटफ्लिक्स के साथ शेयर किया है। इस टीजर को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “जाने जान आ रही है, हमारी जाने जान करीना कपूर के बर्थडे पर, अपने कैलेंडर को मार्क कर लें।”
इस दिन रिलीज होगी ‘जाने जान’
ये फिल्म 21 सितंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस दिन करीना कपूर का बर्थडे भी है। इस खास दिन पर करीना कपूर अपना पहला ओटीटी डेब्यू कर फैंस को एक गिफ्ट देने जा रही हैं, जो फैंस के लिए भी काफी एक्साइटिंग होगा।