इंडिया न्यूज़: (Kartik Aaryan’s Shehzada Trailer on Burj Khalifa) बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दें कि ये फिल्म 17 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इसके बाद उनकी फिल्म ‘फ्रेडी’ ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी, जिसमें उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी। अब कार्तिक आर्यन के फैंस फिल्म ‘शहजादा’ का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘शहजादा’ का प्रमोशन जोरो-शोरों से कर रहें हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म को प्रमोट करने दुबई पहुंच गए हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसे लेकर उनके फैंस काफी खुश नज़र आ रहें हैं।

  • कार्तिक आर्यन ‘शहजादा’ का प्रमोशन करने दुबई पहुंचे
  • बुर्ज खलीफा पर दिखाया ‘शहजादा’ का ट्रेलर
  • 10 हजार बिक चुके एडवांस टिकट

 

बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया ‘शहजादा’ का ट्रेलर

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘शहजादा’ का प्रमोशन पूरे भारत के साथ-साथ अब विदेश में भी अपना जलवा बिखेरने पहुंच गए हैं। जी हां, दुबई के बुर्ज खलीफा से एक वीडियो को खुद कार्तिक आर्यन ने शेयर किया है, जिसे देख सभी लोग हैरान हो गए हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ‘शहजादा’ का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया जा रहा है। इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसाते हुए कार्तिक की तारीफें कर रहें हैं।

जहां कुछ लोग उनकी तुलना शाहरुख खान से कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार कार्तिक आर्यन बनने वाले हैं। मालूम हो कि इससे पहले बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर दिखाया गया था।

शहजादा के 10 हजार बिक चुके टिकट

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ की बात करें तो कार्तिक ने इस फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पठान’ की वजह से उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को 10 फरवरी से टाल कर 17 फरवरी कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा पहले दिन 8 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली है। शहजादा अभी तक 10 हजार टिकट बेच पाई है और इससे फिल्म ने 60 लाख की कमाई की है।