Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के केस में हर दिन नए खुलासे हो रहें हैं। बता दें कि पुलिस तुनिषा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के लीड एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही हैं। इसी बीच शीजान खान के वकील ने एक्टर की जमानत के लिए याचिका दर्ज की थी, जिसपर वसई कोर्ट में सुनवाई हुई।

जानकारी के अनुसार, शीजान खान के वकील ने अपना पक्ष रखा लेकिन तुनिषा के वकील और सरकारी पक्ष ने समय मांगा। इस केस की सुनवाई 11 जनवरी तक अदालत ने टाल दी है।

 

25 दिसंबर से ही न्यायिक हिरासत में है शीजान

आपको बता दें कि तुनिषा की 24 दिसंबर, 2022 को कथित तौर पर शीज़ान के साथ संबंध टूटने के एक 15 दिन बाद सेट पर खुदकुशी कर ली थी। उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। तब से शीजान न्यायिक हिरासत में ही हैं।

तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए आरोप

इस बीच तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने शीजान खान पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि शीजान जान-बूझकर तुनिषा को दूर के हॉस्पिटल में लेकर गया था, जबकि सेट से 5 मिनट की दूरी पर ही हॉस्पिटल्स थे।