India News (इंडिया न्यूज़), Mukesh Khanna , दिल्ली: ओटीटी प्लेटफार्म पर मूवी देखने वाले व्यूअर्स के लिए एक खुशखबरी है। जैसा कि आप जानते हैं जून माह की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि जून के पहले हफ्ते के बाद दूसरे हफ्ते में भी एक से बढ़ कर एक धमाकेदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

ब्लड डैडी

इस लिस्ट में सबसे पहले नबर पर है अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लड डैडी’। जिसे 9 जून यानी आज प्रीमियर किया जाएगा। बता दें, फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर का अलग अंदाज देख फैंस एक्शन से भरपूर इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो आज खत्म हो जाएगा। यह फिल्म 2011 में आई फ्रिक्शन फिल्म निट ब्लैंच का आधिकारिक हिंदी रिमेक होने वाला है। वही फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया हैं।

अदाई मझाई कलाम

हिंदी के साथ ही अगर आप तमिल फिल्म देखना चाहते है तो 11 जून से ओटीटी पर तमिल फिल्म ‘अदाई मझाई कलाम’ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। जिसमें इवारानी, जयकिशन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- ‘लव जिहाद गैंग में शामिल हो जाओ