India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Stars Adopted Orphan Children: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को देखकर अक्सर ऐसा लगता है कि यहां चमकने वाले सितारों में संवेदनशीलता या भावनाओं की कमी है। लेकिन ऐसा नहीं है, बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने न सिर्फ दिखाया है कि वो कितने संवेदनशील हैं बल्कि इंसानियत की मिसाल भी पेश की है। इन बॉलीवुड सितारों ने अनाथ बच्चों का साथ दिया है और खुद का नाम भी बनाया है। किसी ने अनाथालय से बच्ची को गोद लिया तो किसी ने लावारिस बच्ची को घर लाकर उसे अपना नाम दिया। तो यहां नजर डालें ऐसे ही सितारों की लिस्ट पर।

1. रवीना टंडन (Raveena Tandon)

आपको बता दें कि एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी महज 21 साल की उम्र में दो लड़कियों छाया और पूजा को गोद लिया था। हालांकि, इन लड़कियों को गोद लेने के बाद रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली। शादी के बाद रवीना ने दो बच्चों को जन्म दिया। जिनके नाम रस और रणबीर हैं। लेकिन रवीना ने अपने चारों बच्चों की परवरिश एक ही तरह से की। हालांकि अब रवीना की गोद ली हुई बेटी की भी शादी हो चुकी है।

18 सितारों से सजी मेगा बजट फिल्म के लिए तैयार हुए Akshay Kumar, 300 करोड़ी मूवी में डेब्यू करेंगी पंजाब की ये टॉप एक्ट्रेस

2. सनी लियोनी (Sunny Leone)

सनी लियोनी ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा तो लोगों ने उन्हें जल्दी स्वीकार नहीं किया था। सनी को भी कुछ ऐसा ही सामना करना पड़ा जब उन्होंने 2017 में बेटी निशा कौर वेबर को गोद लिया। हालांकि, सनी ने कभी लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया और वह बच्ची की परवरिश अपनी बेटी की तरह कर रही हैं। परिवार के साथ समय बिताने के साथ ही वो निशा की पढ़ाई और दूसरी छोटी-बड़ी चीजों का भी ख्याल रखती हैं। हालांकि, 2018 में सनी और डेनियल सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों के माता-पिता बने।

3. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

पूर्व मिस यूनिवर्स अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया है। सुष्मिता ने 2000 में रिनी और फिर 2010 में अलीसा को गोद लिया। एक बेटी होने के बाद सुष्मिता सेन ने दूसरी लड़की को गोद लेने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी।

4. नीलम कोठारी (Neelam Kothari)

इसके अलावा सितंबर 2013 में नीलम कोठारी ने अहाना नाम की दो साल की बच्ची को गोद लिया था। उस समय नीलम की शादी दो साल पहले ही समीर से हुई थी। नीलम अहाना से बहुत प्यार करती है।

Farah Khan का सपना होगा पूरा, Tom Cruise के साथ करेंगी काम? डायरेक्टर ने दिया बड़ा हिंट

5. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)

इस लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है। जी हां, एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने दिशानी को गोद लिया था। दिशानी को उसके माता-पिता ने कूड़े के ढेर पर छोड़ दिया था। जब मिथुन चक्रवर्ती को इस बात का पता चला तो उन्होंने दिशानी को अनाथालय से गोद ले लिया। मिथुन चक्रवर्ती की बेटी अब बड़ी हो गई है और वह अपनी खूबसूरती से दूसरे स्टार किड्स को टक्कर देती है।