India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Actors and Cricketers Get Notice For Endorsing Pan Masala: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के लिए साल 2023 कुछ ज्यादा खास नहीं रहा। सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं कर पाई, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। अब इसी बीच सलमान खान से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। लेकिन ये खबर सलमान खान की फिल्मों से नहीं बल्कि एक एड से जुड़ी हुई है। जी हां, सलमान खान को वकील ने पान मसाला (Pan Masala) के एड को लेकर एक नोटिस भेजा है। सलमान खान के अलावा ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को भी वकील ने लीगल नोटिस भेजा है। इन एक्टर्स के साथ कुछ क्रिकेटर्स को भी लीगल नोटिस भेजा गया है।
पान मसाला एड पर इन एक्टर्स को मिला नोटिस
आपको बता दें कि साल 2023 में स्टार्स अगर किसी विवाद को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं, तो वो है पान मसाला का एड। पान मसाला एड को लेकर अक्षय कुमार को फैंस से माफी तक मांगनी पड़ी थी। इसके बाद पान मसाला का एड करने पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को एक नोटिस भी भेजा गया था। बता दें कि अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान के खिलाफ जो नोटिस भेजा गया था, उसकी सनवाई 9 मई, 2024 होने वाली है। अब इस केस में कुछ नए नाम जुड़ गए हैं।
अब पान मसाला का एड करने पर सलमान खान (Salman Khan), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)) को भी लीगल नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस लखनऊ हाईकोर्ट के एक वकील ने भेजा है। इस नोटिस में लिखा है कि एक्टर्स ने पान मसाला के एड के लिए जो कॉन्ट्रैक्ट किया है, उसे 15 दिन में खत्म करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो, इन स्टार्स का नाम भी कोर्ट में चल रहे गुटखा कंपनी के प्रचार वाले मामले में जोड़ा दिया जाएगा।
इन क्रिकेटर्स को भी मिला नोटिस
इन एक्टर्स के अलावा कुछ क्रिकेटर्स को भी इस मामले में लीगल नोटिस भेजा गया है। इस लिस्ट में कपिल देव (Kapil Dev), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) जैसे पूर्व क्रिकेटर्स का नाम शामिल है।
Read Also:
- Malaika Arora Video: नाटू-नाटू गाने पर डांस करती दिखी मलाइका अरोड़ा, लोगों ने कहा- ‘अरबाज की दूसरी शादी….’ Malaika Arora Video: Malaika Arora was seen dancing on the song Natu-Naatu, people said- ‘Arbaaz’s second marriage….’ (indianews.in)
- Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने इस सुपरस्टार के साथ काम करने की जताई इच्छा, कहा- ‘पर्सनल नहीं मिली लेकिन…’ । Shehnaaz Gill: Shehnaaz Gill expressed her desire to work with superstar Ranbir Kapoor (indianews.in)
- Bosco Martis ने की कोरियोग्राफर्स के लिए न्याय की मांग, फिल्मों के प्रोमो पोस्टर में क्रेडिट की कमी का किया जिक्र । Bosco Martis demands justice for choreographers, mentions lack of credit in promo posters of films (indianews.in)