India News (इंडिया न्यूज़), Celebs on Guru Nanak Jayanti 2024: आज गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती मनाई जा रही है। हर साल इस दिन बॉलीवुड के कई सितारे गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेकते हैं। हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन देशभर में गुरु नानक की जयंती मनाई जाती है। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और निमरत कौर मुंबई के गुरुद्वारा धन पोतोहर नगर में लोगों की सेवा करती नजर आईं।

शिल्पा शेट्टी अपने पति के साथ दिखीं

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ गुरुद्वारे में बाबा की पूजा करती नजर आईं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने लोगों में प्रसाद भी बांटा। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की प्रिंटेड कुर्ती पहनी थी और उसके साथ सफेद रंग का दुपट्टा कैरी किया था। एक्ट्रेस ने सनग्लास भी पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था।

Mukesh Ambani ने Nita Ambani को 70 करोड़ रुपये की कंपनी की गिफ्ट, बनीं ‘भारतीय टेलीविजन की रानी’

दिलजीत दोसांझ ने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं

गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ गुरुपर्व पर गुरुद्वारे पहुंचे। उन्होंने वहां प्रार्थना करते और कड़ा प्रसाद लेते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्हें गुरुद्वारे के बाहर इंतजार कर रहे फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए भी देखा गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गुरुपर्व दिया सारेयां नू विधियां हर साल दी तरां ​​इस वार वी बाबा जी ने वी बहुत कृपा कीती।”

पंजाबी लुक में दिखीं निमरत कौर ने बांटा प्रसाद

अभिनेत्री निमरत कौर ने गुरुपर्व पर अपने परिवार की परंपरा का सम्मान किया। ‘एयरलिफ्ट’ की अभिनेत्री ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें कड़ा प्रसाद बनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में निमरत ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां से हलवा बनाने की कला सीखी है। क्लिप में, निमरत कौर ने कहा, “घर वह होता है जहाँ हलवा होता है। हर गुरुपर्व पर, मैं घर पर हलवा बनाती हूँ, जिसे गुरुद्वारे में कड़ा प्रसाद कहा जाता है। मेरे नानू कई सालों से गुरुद्वारे में हलवा बनाते थे। तो, मेरी माँ ने उनसे सीखा और मैंने अपनी मां से सीखा, तो चलिए इसकी शुरुआत करते हैं। मैं चाशनी बनाकर शुरुआत करूंगी।”

कपूर खानदान की इस बहू ने नशे की हालत में किया ‘वन नाइट स्टैंड’, फिर उसी एक्टर से की शादी, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

निमरत कौर हर साल गुरुपर्व के मौके पर गुरुद्वारा जाती हैं और सेवा करती हैं। निमरत ने हल्के नीले रंग का सूट पहना हुआ था। एक्ट्रेस ने दुपट्टे से अपना सिर ढका हुआ था। माथा टेकने के बाद उन्होंने सेवा की। उन्होंने पैपराजी को कड़ा प्रसाद बांटा।