India News (इंडिया न्यूज़), Shalin Bhanot Is Afraid Of Rohit Shetty: कलर्स का फेमस रियलिटी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ को लेकर कई बड़ी और मज़ेदार खबरे सामने आती रहती हैं। जिनके बारे में हर कोई जानने को बेताब रहता है। टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड ये रियलिटी शो का 14वा सीजन के साथ वापसी करने के लिए बिलकुल तैयार है। ये नया सीजन रोमानिया में ‘डर की नई कहानियां’ पर बेस्ड एक शो नज़र आने वाला हैं।

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती ‘Deepika Padukone’ का छाया जादू, अपने न्यू फोटोशूट से कुछ ऐसे दिया हेटर्स को करारा जवाब-IndiaNews

तो वहीं इस शो का हर एक कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से इन दिनों फुल लाइमलाइट में छाया हुआ है। हाल ही में शालीन भनोट के साथ स्टंट के दौरान हुए हादसे ने भी उनकी ओर खूब ध्यान खींचा था। जिसके बाद खुद ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के कंटेस्टेंट शालीन भनोट ने अपनी बता में खुलासा किया है कि रोहित शेट्टी को गुस्से में देखकर उन्हें बहुत डर लग जाता हैं।

रोहित शेट्टी से होती हैं सिट्टी-बिट्टी गुल

इस साल के न्यू सीज़न ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में इस बार एक से बढ़कर एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। जिसके चलते एक्टर शालीन भनोट से जब शो के प्रिमियम के दौरान पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस बात का डर है तो एक्टर ने अपने जवाब में कहा, ”मुझे किसी भी टास्क और स्टंट को लेकर डर नहीं लगता है, लेकिन शो में जब रोहित शेट्टी सर गुस्सा करते हैं तो मेरी रूह कांप जाती है… सर बहुत अच्छे पर जब उन्हें गुस्सा आता है तो सबकी बोलती बंद हो जाती है।”

कुछ समय पहले ही Priyanka Chopra ने तोड़ी थी पार्टनरशिप, अब रेस्टोरेंट SONA पर भी ताला लगने को हो गया हैं तैयार-IndiaNews

रोहित शेट्टी के लिए कही ऐसी बात

साथ ही बातचीत के दौरान जब शालीन भनोट से पूछा गया कि वे रोहित शेट्टी को जितना भी जानते हैं उसके हिसाब से वे उन्हें कौन सा स्टंट देना पसंद करेंगे? तो इसपर एक्टर अपने जवाब में बोलते हैं, ”रोहित शेट्टी सर की बात करूं तो वो मुझे कोई भी खतरनाक स्टंट दे सकते हैं, लेकिन मुझे स्टंट से ज्यादा, उनसे डर लगेगा क्योंकि वह मुझे जो भी टास्क देंगे मुझे ध्यान रखना होगा की मेरा ज्यादा फोकस स्टंट को करने में होना चाहिए न कि उन्हें परेशान न करने में।”