India News (इंडिया न्यूज),Abhishek Bachchan Birthday: महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन की खास तस्वीर शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर नवजात अभिषेक (1976) की तस्वीर के साथ बिग बी ने कहा कि समय बहुत तेजी से बीत गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने वाले अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में अमिताभ प्रसूति वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आ रहे हैं, जहां उनके साथ स्टाफ नजर आ रहा है। अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक के जन्मदिन पर उसकी एक दुर्लभ फोटो लोगों को भी दिखाया है। इसमें वह जन्म लेने के बाद इनक्यूबेटर में हैं। बिग बी ने 4 तारीख को रात करीब 9 बजे ब्लॉग पर फोटो अपलोड की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘आज रात देर तक जागना होगा।

49 के हो गए अभिषेक

मोनोक्रोम तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “अभिषेक 49 साल के हो गए हैं और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। यह 5 फरवरी 1976 का दिन था…समय बहुत तेजी से बीत गया!” उन्होंने आगे लिखा, “कभी-कभी मन को उत्साहित करने और जो कहा जाना चाहिए उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है। लेकिन दुनिया भर में फैले सूचना ब्यूरो जरूरी नहीं कि आपकी लिखी भावनाओं को समझें, जिसके कारण वह विकृत हो जाती है।” अभिषेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ ही अमिताभ ने अपने कैप्शन में उन लोगों की ओर भी इशारा किया जो सोशल मीडिया और समाचार मीडिया पर बिना तथ्यों और प्रश्नवाचक चिह्न के कुछ भी साझा करते हैं।

फिल्मों में बाप-बेटे की जोड़ी को किया काफी पसंद

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फिल्मों की बात करें तो इन दोनों ने पा, बंटी और बबली,सरकार, सरकार राज और कभी अलविदा न कहना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दर्शकों और फैन्स ने फिल्मों में बाप-बेटे की इस जोड़ी को काफी पसंद किया। वहीं अभिषेक बच्चन की आखिरी फिल्म की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म मनमर्जियां में नजर आए थे।