इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :
टाइगर श्रॉफ दर्शकों के बीच एक्शन हीरो की इमेज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें उनका एक्शन अंदाज ही चर्चा में रहा है। लोगों को फिल्मों में उनकी दमदार बॉडी और जानदार एक्शन बहुत पसंद आता है। वे असल जिंदगी में भी अपनी डील-डौल दिखाते नजर आते हैं। एक्टर ने अब इंस्टाग्राम पर लाल रंग के शॉर्ट्स में अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट की है।
टाइगर श्राफ अलग-अलग पोज देते आए नजर
Tiger Shroff pic
बता दें कि एक्टर क्लिपिंग में समुद्र के किनारे अलग-अलग पोज देते नजर आ रहे हैं। टाइगर ने यह वीडियो करीब 3 घंटे पहले साझा किया है, जिस पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने एक्टर के हैंडसम लुक की तारीफ की है। टाइगर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
टाइगर श्रॉफ ने लिखा ये कैप्शन
बता दें कि टाइगर ने क्लिपिंग के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे अपना रेड शॉर्ट पसंद है।’ वहीं इस पर डिनो मोरिया ने कमेंट कर लिखा कि, ‘मिस्टर टाइगर आपने जो ट्रैक चुना, वह पसंद आया. शार्प दिख रहे हो। वे क्लिपिंग में हरे-भरे इलाके में नजर आ रहे हैं, तो कहीं समुद्र किनारे पोज दे रहे है। बता दें कि टाइगर श्रॉफ इन दिनों दिशा पटानी के साथ अपने ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में हैं।
दिशा पटानी के साथ ब्रेकअप को लेकर हैं सुर्खियों में
बता दें कि टाइगर श्राफ इन दिनों दिशा पटानी के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में है। दरअसल कपल के करीबी सूत्रों ने बताया था कि दोनों लंबे समय से दोस्त थे, लेकिन टाइगर अपने जीवन और फिटनेस के प्रति इतने जुनूनी हैं कि इस रिलेशनशिप को जरूरी समय नहीं दे पाए। सूत्रों के मुताबिक, एक्टर शुरू से ही इसे लेकर स्पष्ट थे। हालांकि, दिशा को उम्मीद थी कि चीजें आखिर में बदल जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था।
वहीं एक्स कपल के एक दोस्त ने बाद में बताया था कि जब से टाइगर अपने माता-पिता, जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ से अलग रहने लगे, तब से लवबर्ड्स लगभग साथ रह रहे थे। वे लंबे समय तक साथ रहे और दिशा को लगने लगा कि उन्हें शादी के बंधन में बंध जाना चाहिए. जब उन्होंने टाइगर को यह बात बताई, तो उन्होंने इसे टाल दिया। ऐसी भी चचार्एं हैं कि टाइगर, आकांक्षा शर्मा से निकटता की वजह से दिशा पाटनी से अलग हुए हैं।