India News (इंडिया न्यूज),  TMKOC Tapu and Sonu Ki Shadi: सब सोनी का सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट एपिसोड ने दर्शकों के सिर में दर्द कर रखा है। दरअसल, नए एपिसोड में कुछ ऐसा दिखाया जा रहा है जो कुछ लोगों को पसंद आ रहा है, वहीं कुछ दर्शक इस ट्रैक से जरा भी खुश नहीं दिख रहे हैं। दरअसल, टप्पू और सोनू एक दूसरे से शादी नहीं कर रहे हैं। दोनों घर से भागने की योजना बना रहे हैं और गड़ा और भिड़े परिवार दोनों बच्चों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वे कहां गए। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सोनू और टप्पू अपने परिवार के दबाव से बचने के लिए भाग जाते हैं और एक दूसरे का हाथ थाम लेते हैं।

टप्पू-सोनू की कैसे हुई शादी?

जी हां, आपने सही पढ़ा, जहां सालों से शो में पोपट लाल की शादी नहीं हो रही है, वहीं अब शो में टप्पू और सोनू की शादी ने हलचल मचा दी है। नए प्रोमो में दिखाया गया कि दोनों अपने परिवार से छिपकर भाग गए हैं और एक मंदिर में शादी कर ली है। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से शो में इन दोनों की दोस्ती और सोनू की शादी की कहानी को काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।

आंखों में उतर आएगा खून…औरंगजेब भी लगेगा शरीफ जब सुनेंगे इन राजाओं की कारसतानी, किसी ने मारा था अपना ही भाई तो एक ने बहाया था दामाद का खून

टप्पू सोनू ने गले में डाली माला?

शो के प्रोमो में गड़ा और भिड़े परिवार मिलकर सोनू और टप्पू को ढूंढते हैं और वो एक मंदिर के पास पहुंचते हैं। जहां भिड़े फूलवाले से पूछते हैं कि क्या कोई लड़का तुम्हारे पास आया जिसने चार हजार के फूल खरीदे, जिस पर फूलवाला कहता है कि उसने फूल नहीं बल्कि माला खरीदी है और इसके बाद भिड़े और जेठालाल मंदिर की तरफ भागते हैं, जहां सोनू टीपू के गले में माला डाल रहा होता है और इस दौरान टप्पू सेना भी उनके साथ होती है।

आने वाला एपिसोड में होगा धमाका

आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि जैसे ही भिड़े, माधवी, बापूजी और जेठालाल मंदिर की तरफ देखते हैं तो सोनू टप्पू को माला पहना देता है। भिड़े तुरंत कह देगा, नहीं। फिर टप्पू भी सोनू को माला पहना देता है और टप्पू सेना कहती है कि आखिरकार शादी हो ही गई। अब देखना ये है कि क्या ये सब सच में हो रहा है या मेकर्स एक बार फिर दर्शकों के साथ मजाक कर रहे हैं या फिर ये एक सपना है।

UPPSC Mains exam registration 2025: UPPSC Mains 2025 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, 15000 से ज्यादा छात्र परीक्षा में होंगे शामिल, जाने पूरी प्रक्रिया