India News (इंडिया न्यूज़), The Night Manager Part 2 Trailer Out, मुंबई: वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर 2’ (The Night Manager 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसका पहला सीजन बहुत पॉपुलर हुआ था और अब इसके दूसरे सीजन के ट्रेलर को देखकर साफ हो गया है कि ये शो का नया सीजन और भी बेहतरीन होने वाला है।

आदित्य रॉय और अनिल कपूर की सीरीज का ट्रेलर रिलीज

आपको बता दें कि इस ट्रेलर को वेब सीरिज की स्टार कास्ट ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सामने आए इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि शान यानी आदित्य रॉय कपूर, शैली यानी अनिल कपूर की लंका में आग लगाने आ रहे हैं। इस बार शान की पत्नी (शोभिता धूलिपाला) भी शैली से बदला लेने में उसका साथ देंगी। इस वेब सीरिज के ट्रेलर को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “शैली की लंका जलाने के लिए, शान है तैयार। यह सीरीज 30 जून से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।”