(इंडिया न्यूज़, TV actress Deepika Kakkar baby bump seen): छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही माँ बनने जा रही है। शादी के 4 साल बाद दीपिका और शोएब को जल्द ही माता-पिता बनने की खबर सामने आई है। बता दें ये खबर इस समय काफी सुर्खियों में है।

माँ बनने वाली है दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं। बता दें, शादी के 4 साल बाद उनके घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है। हालांकि, कपल ने अभी तक इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन उनके फैमिली मेंबर्स के द्वारा शेयर किए गए ब्लॉग्स में दिए हिंट से लगता है कि शायद दीपिका प्रेग्नेंट हैं।

अब दीपिका के प्रेग्नेंट होने की खबर पक्की होती दिख रही है। बता दें, सबा इब्राहिम की जन्मदिन पार्टी में दीपिका कक्कड़ का बेबी बंप भी नजर आया है। लेकिन अभी तक दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

हालांकि पार्टी में दीपिका का बेबी बंप देखकर फैन्स काफी उत्साहित नजर आए और बधाइयां देना भी शुरू कर दिया। आपको बता दें, दीपिका कक्कड़ के बेबी बंप को लेकर फैन्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक फैन ने वीडियो पर कमेंट्स करते हुए कहा कि दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो नजर आने लगा है।

ननद की बर्थडे पार्टी में दिखा दीपिका का बेबी बंप

दरअसल बीते दिन यानी 23 दिसंबर को दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का जन्मदिन था। इस मौके पर एक शानदार पार्टी रखी गई थी। पार्टी में केक काटा गया। इस दौरान शोएब और दीपिका के दोस्त और परिवार वाले भी मौजूद रहे। आपको बता दें, केक काटने के दौरान सभी खुशी से झूमते नजर आए।

इसके साथ ही दीपिका कक्कड़ भी पार्टी में मस्ती करती दिखीं। इसी दौरान दीपिका का बेबी बंप भी नजर आया है। फैन्स ने फोटो देखते ही दीपिका को प्रेग्नेंसी की बधाई देना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं फैन्स ने तो दीपिका के चेहरे पर ग्लो के पीछे प्रेग्नेंसी की ही बात भी कह डाली।