India News (इंडिया न्यूज़), Ramayana Laxman Role Ravi Dubey: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बनी रही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर अब तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। बता दें कि इस फिल्म में साई पल्लवी (Sai Pallavi) माता सीता का रोल प्ले करती नजर आएंगी। तो वहीं भगवान हनुमान तक के रोल का खुलासा हो चुका है। अब इन सब के बाद लक्ष्मण के रोल के लिए इस स्टार का नाम सामने आया है।

  • रणबीर कपूर की रामायण को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
  • इस टीवी स्टार की रामायण में हुई एंट्री
  • कई बॉलीवुड सेलेब्स की हो चुकी है एंट्री

 

रामायण में लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे ये टीवी स्टार

Ananya Panday की बहन Alanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ऑफ-शोल्डर ट्यूल ड्रेस में दिए पोज़ – India News

आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, अब इस फिल्म में नए स्टार की एंट्री को लेकर खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मण के रोल के लिए बॉलीवुड नहीं बल्कि एक टीवी स्टार को कास्ट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक टीवी शो ‘जमाई राजा’ फेम रवि दुबे (Ravi Dubey) की फिल्म में एंट्री हो सकती है। रवि दुबे फिल्म में लक्ष्मण में नजर आने वाले हैं। बता दें इसको लेकर अभी तक कोई भी अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है। अब देखना होगा मेकर्स इसको लेकर अब तक अपडेट देते हैं।

Kanguva Teaser: कंगुवा का दमदार टीजर हुआ रिलीज, खूंखार लुक में दिखे सूर्या और Bobby Deol – India News

इन स्टार्स की फिल्म में हुई एंट्री

Sitaare Zameen Par के सेट से सामने आई Aamir Khan और Genelia D’souza की झलक, इस रोल में नजर आएंगे एक्टर – India News

फिल्म ‘रामायण’ में रवि दुबे से पहले कई स्टार्स की एंट्री हो गई है। फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल, विजय सेतुपति समेत कई बड़े स्टार्स की एंट्री हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसी को लेकर अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।