India News (इंडिया न्यूज), Twinkle Khanna-Laapataa Ladies: किरण राव की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने देश को उसके मूल से अलग कर दिया है। गाव भारत में सेट, यह कॉमेडी-ड्रामा तीन व्यक्तियों – फूल कुमारी (नितांशी गोयल), जया (प्रतिभा रांता) और दीपक कुमार (स्पर्श श्रीवास्तव) की कहानी है। जब इन तीनों की जिंदगी आपस में जुड़ती है, तो यह दर्शकों को एक ऐसी गर्मजोशी देती है जिसे मिटाना या फीका करना मुश्किल है। अब एक्ट्रेस से राइटर बनी ट्विंकल खन्ना ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है।

  • ट्विंकल खन्ना ने ‘लापता लेडीज’ के बारे में कही ये बात
  • ट्विंकल खन्ना को पसंद आई किरण राव की फिल्म
  • पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखी ये बात

पुरानी सहेली है Anushka Sharma-Sakshi Dhoni, बचपन की तस्वीरें हुई वायरल

ट्विंकल खन्ना ने ‘लापता लेडीज’ के बारे में कही ये बात

एक्ट्रेस और लेखिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रील शेयर की, जिसका टाइटल था, ‘8 फिल्में जहां महिलाएं पितृसत्ता को हराती हैं’। वीडियो की शुरुआत ‘लापता लेडीज’ को लिस्ट में सबसे पहले नाम देने से हुई। ट्विंकल ने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘लापता लेडीज मुझे बेहद पसंद आई’। किरण राव ने अपनी स्टोरी में इसे फिर से शेयर किया और तीन इमोजी शेयर कीं – एक मुस्कान, एक सफ़ेद दिल और एक फूल।

Twinkle Khanna Instagram story

Janhvi Kapoor ने करी Rajkummar Rao की फिल्म की तारीफ, पोस्ट शेयर कर Srikanth के लिए लिखी ये बात-Indianews

लापता लेडीज़ के बारे में

इस फ़िल्म से किरण राव ने लगभग एक दशक बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर वापसी की, जब उन्होंने धोबी घाट (2011) को डायरेक्ट किया था। इस फ़िल्म में समाज के किसी भी वर्ग या लिंग को नहीं दिखाया गया, बल्कि व्यंग्यात्मक तरीके से महिलाओं की कहानियों को उभारा गया। हाल ही में किरण ने स्क्रॉल से इस बारे में बात की और साझा किया, “कॉमेडी आपको निहत्था और आकर्षक बनाती है, न कि आपको नीचा दिखाने वाली बातें। कॉमेडी आपको मनोरंजन के बहाने ये बातचीत करने का मौका देती है।”

प्रेग्नेंट हैं Katrina Kaif! लंबे कोट के नीचे बेबी बंप छिपाते नजर आई एक्ट्रेस -Indianews