India News (इंडिया न्यूज), Udit Narayan Kiss Controversy: दिग्गज सिंगर उदित नारायण फैन को किस करने वाले एक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए थे। दरअसल, एक कॉन्सर्ट के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी एक फीमेल फैन को जो उनके पास सेल्फी के लिए आई थी उन्हें जबरदस्ती होठों पर किस कर रहे थे। यह वीडियो सामने आने के बाद उदित नारायण की पुरे देश में थू-थू होने लगी थी। अब इस मामले को लेकर मशहूर फिल्म और टीवी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद में भी रिएक्शन दिया है। मामले को लेकर उन्होंने बयान दिया है कि आपने तो आदमी पर आरोप लगा दिया, लड़की भी सामने आ गई। इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर आपकी थाली में लड्डू सजे हुए आएं तो क्या आप उन्हें नहीं खाएंगे।
उदित नारायण पर एक्ट्रेस ने दिया बयान
बेटा, खिलाड़ी, सनम बेवफा और प्यार किया तो डरना जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी कुनिका सदानंद ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से हर पहलु पर बात की। इसी इंटरव्यू में उनसे उदित नारायण के किस विवाद के बारे में विस्तार से पूछा गया तो उन्होंने बताया, “उदित नारायण ने किस किया, वो बिल्कुल ठीक था, लेकिन गलत जगह पर। वो गाल पर भी कर सकते थे।”
500 पार शुगर को भी खून से छान निकालेगा ये ‘बदसूरत फूल’, 15 दिन इस तरह खाएं और देखें चमत्कार
ये क्या बोल गई एक्ट्रेस?
इसके बाद कुनिका सदानंद ने कहा कि ये वीडियो 2 साल पुराना है। लेकिन जब इंटरव्यूअर ने उसे सही किया और कहा कि वीडियो अभी का है, तो कुनिका ने कहा, “मुझे यकीन नहीं होता, लेकिन लड़की मेरे सामने भी आई है, तुमने आदमी पर क्यों दोष मढ़ दिया कि तुमने किस क्यों किया? अगर तुम्हारी थाली में लड्डू परोसे जाते हैं, तो तुम क्यों नहीं खाओगी? यह ठीक नहीं है। क्योंकि वह उदित नारायण है, तुम कह रही हो कि तुमने उसे किस क्यों किया। अरे भाई
‘स्टेज शो करना एक अलग तरह का इमोशन’
स्टेज शो करना एक अलग तरह का इमोशन होता है। तुम बहुत उत्साहित होते हो। दर्शक तुम्हें बहुत कुछ दे रहे होते हैं। तुम नशे की एक अलग अवस्था में पहुँच जाते हो…जैसे जब तुम नशे में होते हो, तो कभी-कभी तुम ऐसे डांस स्टेप करते हो, तुम्हें पता भी नहीं होता कि तुम ऐसे डांस कर सकते हो। तुम्हारे कुछ नोट्स ऐसे निकलते हैं। कुछ परफॉर्मेंस ऐसे निकलते हैं। मुझे पता है कि कई महिलाएं मुझे ट्रोल करेंगी, वे कहेंगी कि उसे क्या लगता है? तुम आदमी को क्यों दोष दे रही हो, तुम्हें भी तो देखना चाहिए कि तुम क्या कर रही थी।” कुनिका सदानंद ने कहा कि मंच पर बहुत उत्साह है। वो लड़की आई और उन्होंने उसे चूमा। ठीक है। उसने कहा, “आपको नहीं आना चाहिए था। अगर आप…और उस लड़की ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई है। कोई कह रहा है कि उसे पद्म भूषण मिलने वाला था, इसलिए प्रतिद्वंद्वी लोगों ने उसका दो साल पुराना वीडियो पोस्ट कर दिया। ऐसा सुनने में आया है।
बेटे के शादी में क्या जबरदस्त थिरके शिवराज सिंह चौहान, पत्नी ने भी लगाए जमकर ठुमके, यहां देखें Video