India News (इंडिया न्यूज़), Uorfi Javed Waiter in Restaurant: अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर अक्सर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सुर्खियों में छाई रहती हैं। अपने बेबाक अंदाज की वजह से उर्फी जावेद को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अब एक बार फिर उर्फी जावेद लाइमलाइट में आ गई हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देखर सभी लोग हैरान हो गए हैं। दरअसल, उर्फी जावेद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी रेस्टोरेंट में वेटर का काम करती हुईं नजर आ रही हैं। अब इसके पीछे की सच्चाई सामने आ गई है, जिस सुन फैंस अब उनकी तारीफ करते नजर आ रहें हैं।
वेटर बनीं उर्फी जावेद
आपको बता दें कि उर्फी जावेद का वीडियो सामने आने के बाद चारों तरफ हलचल मच गई है। फैंस इस वीडियो के पीछे की सच्चाई जानने के लिए बेताब हैं। बहुत सारी अटकलों के बीच खुद उर्फी जावेद ने रेस्टोरेंट में काम करने की वजह बताई है। दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने फैंस को बताया कि कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन के लिए फंड्स जुटाने के लिए वेट्रेस बनने का फैसला किया, जिसको वो सपोर्ट करती हैं।
उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई
उर्फी जावेद ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया इंस्टग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “सपना साकार हो गया। कोई भी जॉब बड़ी या छोटी नहीं होती है। बस सोच का नजरिया होता है। मैं कुछ घंटो तक वेटर बनीं। इसके जरिए कमाए गए पैसों से कैंसर पीड़ित की मदद की जाएगी। मैं आगे भी ऐसे नेक काम करती रहूंगी।”
लोगों ने की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहें हैं। हर कोई उर्फी के इस नेक काम की जमकर तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘वॉओ उर्फी लव यू माई गर्ल।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वॉओ आप डोनेशन के लिए काम कर रही हैं।’
Read Also:
- Varun Dhawan Injured: एक बार फिर फिल्म के सेट पर घायल हुए वरुण धवन, जख्मी पैर की फोटो की शेयर । Varun Dhawan Injured: Varun Dhawan was once again injured on the set of the film, shared a photo of the injured leg (indianews.in)
- Arbaaz-Shura Marriage Video: शादी के बाद मुंह छिपाते दिखे अरबाज-शूरा, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन । Arbaaz-Shura Marriage Video: Arbaaz-Shura seen hiding their faces after marriage, people gave such reactions (indianews.in)
- Malaika Arora: अरबाज-शूरा की शादी के बीच सलमान खान ने एक्स भाभी मलाइका को भेजा गिफ्ट, नोट में लिखी ये बात । Malaika Arora: Salman Khan sent a gift to ex-sister-in-law Malaika Arora amid Arbaaz-Shura’s wedding, wrote this in the note (indianews.in)