India News (इंडिया न्यूज़), Urfi Javed New Look , दिल्ली: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ऊर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में शुक्रवार को उर्फी ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लाल रंग के नेट का आउटफिट पहना हुआ था। और अपने चेहरे को मास्क से ढका हुआ था। और कुछ ही समय बाद उर्फी अपने नए अवतार में दिखी। उन्हें ब्लू ड्रेस में स्पॉट किया गया था। उर्फी का ये नया लुक देखकर सभी हैरान हो गए। जिसके बाद उनके इस नए लुक पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। और लोगों ने काफी भद्दे कमेंट्स भी किए।
उर्फी का नया आउटफिट
अपने इस नए आउटफिट में उर्फी ने ब्लू कलर के नेट की ड्रेस पहनी हुई थी। उनका ये ड्रेस ट्रांसपेरेंट था। ऊपर टॉप पूरा ट्रांसपेरेंट रखा और नीचे स्कर्ट सा कुछ पहन रखा था। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को व्हाइट हिल्स और ब्लू एरिंग से पूरा किया था। जिसके बाद उर्फी मुंबई के जुहू के रेस्टोरेंट में पहुंची। जहां रेस्टोरेंट के बाहर उन्होंने बिंदास होकर पपरासी को पोज़ दिए।
यूजर्स ने किया जमकर ट्रॉल
उर्फी के इस नए आउटफिट के वीडियो पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा बदन पर सितारे लपेटे हुए उर्फी छापरी। तो वही दूसरे ने कमेंट कर लिखा -कोई इसको दिमाग दिलवाओ। एक यूजर ने कहा लानत है इस पर। तो वही एक यूजर ने उर्फी के हेयर कलर पर कहा उर्फी पर ब्लॉन्ड हेयर कलर सूट कर रहा है, मुझे लगता है यही उसका असली कलर है जो उसकी स्कीन से मैच हो रहा है।
कौन हैं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने अपने करियर कि शुरुआत सीरियल्स बड़े भैया कि दुलहनिया से कि थी। लेकिन उनकी असली पहचान बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से हुई थी। खासतौर से उनके ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के चर्चे होने लगे थे। और आज वो स्टाइलिंग दीवा बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर वो अपने स्टाइल को लेकर ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
ये भी पढ़े-
- दीपिका ने किया शाहरुख को किया तो पति रणवीर सिंह ने किया ऐसा रिएक्ट, देखकर हो जाएंगे हैरान
- टाइगर वर्सिस पठान की कहानी हुई लॉक, अगले साल से शुरू होगी शूटिंग