India News (इंडिया न्यूज),  Urvashi Rautela Mandir Claim Creates Controversy: उर्वशी रौतेला फिल्मों की वजह से कम बल्कि बॉलीवुड में अपने कारनामों और अटपटे बयानों को लेकर ज्यादा जानी जाती हैं। उनके अजीबोगरीब बयान अक्सर उन्हें मुश्किलों में डाल देते हैं। अभी भी उर्वशी रौतेला अपने एक अजीबोगरीब बयान की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं। अभी कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में आईं हुईं थीं। यहां एक्ट्रेस ने ऐसा दावा किया कि उत्तराखंड में उनके नाम पर एक मंदिर का निर्माण गया है जो बद्रीनाथ से सिर्फ एक किलोमीटर की दुरी पर है।

एक्ट्रेस ने मंदिर पर दे दिया बड़ा बयान

उर्वशी यहीं नहीं रूकी उन्होंने यहां तक ​​कह डाला कि वो साउथ में भी अपने नाम से एक मंदिर बनते हुए देखना चाहती हैं। इस बयान के बाद से ही उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अब ये भी खुलासा हो चुका है कि उन्होंने किस मंदिर के बारे में ऐसा बोला है। यह बात बिलकुल सही है कि उत्तराखंड में उर्वशी नाम से एक मंदिर बना है लेकिन बता दें इस मंदिर का एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से कोई भी कनेक्शन नहीं है। इसके बाद लोगों ने उर्वशी रौतेला के इस बयान पर उन्हें खूब ट्रोल किया है।

फिल्म जिसके ट्रेलर ने ही देशभर में मचा दिया हड़कंप, ब्राह्मणों का खौला खून तो दलितों ने भी काटा बवाल, फिर सनातन पर प्रहार कर फंसे अनुराग कश्यप

पुरोहितों ने की माफी मांगने की डिमांड

उर्वशी रौतेला का बयान सामने आने के बाद ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष अमित सती ने कहा, उनके बयान से हक-हकूकधारियों और स्थानीय लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्हें अविलंब यहां के लोगों से माफी मांगनी चाहिए वरना पुरोहित समाज इसके खिलाफ आवाज उठाएगा। वहीं, बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने कहा, उर्वशी रौतेला ने मंदिर के नाम के साथ अपना नाम जोड़कर अच्छा नहीं किया है। इस मंदिर का नाम शास्त्रों में लिखा है। इसके अलावा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव मेहता ने कहा, उर्वशी रौतेला उत्तराखंड की रहने वाली हैं। ऐसे में वह यहां बने मंदिर और देवी-देवताओं के बारे में सबकुछ जानती हैं। पहाड़ों की बेटी होने के नाते उर्वशी रौतेला को अविलंब अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए। उर्वशी रौतेला ने जिस मंदिर का जिक्र किया है वह बामणी गांव में बना है, जिसकी पूजा बदरीनाथ के कपाट खुलते ही शुरू हो जाती है।

OMG! गाना नहीं हैवान है ये सॉन्ग, अब तक ले चुका है 100 लोगों की जान, 62 साल बाद हटा बैन, गलती से भी सुना तो यमराज से हो न जाए मुलाकात!