India News (इंडिया न्यूज), Urvashi Rautela Trolled: बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा उर्वशी रौतेला न जाने कब कौन सा अजीब बयान दे दें कुछ कहा नहीं जा सकता। उर्वशी को लोग एक्टिंग की वजह से कम बल्कि उनके अजीबोगरीब बयानों की वजह से ज्यादा जानते हैं। वे अक्सर कुछ ऐसा कह देती हैं जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इस बार तो एक्ट्रेस ने हद ही करदी है। उर्वशी ने दावा किया है कि उनका खुद का एक मंदिर है और उसमें पूजा की जाती है। साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह चाहती हैं कि साउथ में भी उनका एक और मंदिर बने। उनका ये मंदिर वाला बयान चर्चा में आ गया है।
बद्रीनाथ के पास किया मंदिर का दावा
हाल ही में उर्वशी रौतेला ने सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस उन्होंने दावा किया कि, उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम मंदिर के पास उनके नाम पर एक मंदिर है। सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने कहा, “उत्तराखंड में मेरे नाम पर पहले से ही एक मंदिर है, उर्वशी मंदिर (जानिए यह मंदिर दिव्य अप्सरा उर्वशी देवी को समर्पित है)।” एक्ट्रेस बताती हैं, “जब आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाते हैं, तो उसके अंदर एक किलोमीटर की दूरी पर उर्वशी नाम का एक मंदिर होता है।” इस पर सिद्धार्थ उनसे पूछते हैं, “क्या यह आपके नाम पर है? क्या यह आपको समर्पित है?” तो वह कहती हैं, “हां, उर्वशी मंदिर है।”
साउथ में भी जताई मंदिर बनाने की इच्छा
अभिनेत्री ने आगे कहा, “डेढ़ साल के अंदर ही मैंने मेगास्टार चिरंजीवी के साथ साउथ में डेब्यू किया है। मैंने पवन कल्याण गारू के साथ फिल्म ब्रो में काम किया। फिर मैंने बलैया बाबू (नंदमुरी बालकृष्ण) के साथ भी काम किया। मेरी भी इच्छा है कि अगर उनका भी मंदिर है तो साउथ में भी ऐसा ही कुछ होना चाहिए, मेरे चाहने वालों के लिए भी कुछ होना चाहिए।” साउथ में मंदिर बनाने की इच्छा जाहिर करते हुए उर्वशी ने कहा कि चूंकि अब वहां काम चल रहा है तो साउथ में भी मंदिर बनना चाहिए।
लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल
जब उनसे पूछा गया कि क्या लोग मंदिरों में माथा टेकते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं तो उर्वशी ने कहा कि अगर मंदिर होगा तो हम वहां जरूर बनाएंगे। ये सब पहले से ही हो रहा है। डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) में दमदमी माई के नाम से भगवान हैं। तो वहां भी लोगों ने मेरी फोटो पर माला चढ़ाई है। फूल और प्रसाद चढ़ाया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद को भगवान मानती हैं तो उन्होंने कहा कि हर लड़की भगवान का रूप होती है। कोई भी लड़की देवी होती है। उर्वशी रौतेला के इस इंटरव्यू के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। इस पर एक यूजर ने कहा, “पता नहीं कोई इंसान इतना कंफ्यूज कैसे हो सकता है।” दूसरे ने कहा, “वह खुद की तुलना भगवान से करने लगी।” एक और यूजर ने लिखा, “वह किस दुनिया में रह रही है?”