India News (इंडिया न्यूज़), The Archies New Song Va Va Voom: जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के जरिए तमाम स्टारकिड्स अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का एक और गाना कल रिलीज होने वाला है। फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म के दूसरे गाने का एक पोस्टर जारी किया गया है।
‘द आर्चीज’ के दूसरा गाना इस दिन होगा रिलीज
आपको बता दें कि फिल्म ‘द आर्चीज’ के दूसरे गाने का नाम ‘वा वा वूम’ (Va Va Voom) है। जोया अख्तर ने अपनी फिल्म के दूसरे गाने का पोस्टर शेयर किया है। इस गाने के पोस्टर में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, खुशी कपूर, युवराज मेंडा और अदिति ‘डॉट’ सहगल सहित पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। पोस्ट में ये सभी कलाकार एक हिंडोला सेटिंग में एक साथ खड़े हैं। जो कि एक जीवंत डांस नंबर वाइब्स दे रहें हैं। बता दें कि फिल्म का ये दूसरा गाना कल यानी 3 नवंबर 2023 को रिलीज होगा।
‘द आर्चीज’ की स्टारकास्ट
इस फिल्म में ये सभी कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में सुहाना खान ने वेरोनिका लॉज का किरदार निभाया है, जबकि खुशी कपूर ने बेट्टी कूपर का किरदार निभाया है। वहीं, अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज के किरदार में दिखाई देंगे। इसके अलावा वेदांग रैना, रेगी मेंटल के किरदार में नजर आएंगे। एथेल मुग्स के रूप में अदिति ‘डॉट’ सहगल, जुगहेड जोन्स की भूमिका में मिहिर आहूजा और दिल्टन डोइली के रूप में युवराज मेंडा दिखाई देंगे।
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्म
फिल्म का पहला गाना दर्शकों को काफी पसंद आया था। अब दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए सुहाना खान ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है।
Read Also:
- Anushka Sharma ने Virat Kohli के लिए नहीं रखा करवा चौथ का व्रत! सामने आई ये वजह (indianews.in)
- गाजा पर इजरायली हमले पर भड़की Angelina Jolie, जानें क्या कहा (indianews.in)
- Nita Ambani Birthday: नीता अंबानी ने अपने बर्थडे पर की ‘अन्न सेवा’, 3000 बच्चों को खिलाया खाना (indianews.in)