India News (इंडिया न्यूज), Val Kilmer Passed Away: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर वैल किल्मर ने 65 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है। मीडिया से मिली जानकरी के अनुसार एक्टर पिछले कई सालों से गले के कैंसर से पीड़ित थे। आज बुधवार के दिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने उनके निधन की पुष्टि की है। वैल किल्मर के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में शोक के बादल छा गए हैं। वहीं, फैंस का दिल टूट गया है और वो सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कब पता चली कैंसर की बात?
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर वैल किल्मर को साल 2014 में गले के कैंसर होने की बात पता चली थी। उनकी बेटी ने बताया कि बाद में वो ठीक हो गए थे। बाद में वो लगातार अपनी बीमारी से जूझ रहे थे। साल 2021 में कान्स प्रीमियर के दौरान किल्मर को उनके जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री वैल में दिखाया गया था। इस दौरान उन्हें सांस लेने के लिए ट्यूब की जरूरत पड़ती थी।
कई फिल्मों में किया था काम
वैल किल्मर को उनके प्रशंसक लोकप्रिय फिल्म ‘बैटमैन फॉरएवर’ में ब्रूस वेन का किरदार निभाने के लिए जानते हैं। इसके अलावा उन्हें ओलिवर स्टोन की ‘द डोर्स’ में जिम मॉरिसन का किरदार निभाने और उनकी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी बेहतरीन फिल्मों में टॉप गन, हीट, रियल जीनियस, टॉम्बस्टोन और द सेंट शामिल हैं। किल्मर को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म टॉप गन: मेवरिक में देखा गया था। टॉम क्रूज स्टारर यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। वैल किल्मर की निजी जिंदगी वैल किल्मर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 1988 में अभिनेत्री जोन व्हाले से शादी की थी। दोनों की मुलाकात रॉन हॉवर्ड की किड्स फैंटेसी फिल्म ‘विलो’ के सेट पर हुई थी। हालांकि, 1996 में दोनों का तलाक हो गया। वैल किल्मर के दो बच्चे मर्सिडीज और जैक हैं।