India News(इंडिया न्यूज़), Vehem Teaser, दिल्ली: यूट्यूबर एल्विश यादव पिछले कुछ समय से सांप वाले केस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एल्विश के नए गाने की टीजर रिलीज हुआ हैं। “वेहेम” के टीज़र में, एल्विश यादव इस स्टाइलिश आगामी ट्रैक में अपना स्वैग दिखाते हुए करिश्मा दिखाते हैं। 18 नवंबर, 2023 को रिलीज़ के लिए निर्धारित, टीज़र गाने के लॉन्च के लिए उत्साह बढ़ाता है। वीडियो में एल्विश का अनोखा लुक और सार के मिश्रण का संकेत देता है, जो उनके फैंस के लिए एक आकर्षक और ट्रेंडी संगीत अनुभव का वादा करता है।

गलतियां सबसे होती हैं

अपने लेटेस्ट वीडियो में एल्विश ने दूसरे कॉमेंट के बारे में बातचीत की, जिसमें एल्विश ने कहा कि ‘भाई तुम भी तो बुली करते थे एक टाइम पर जब रोस्ट करते थे।’ इसके जवाब में एल्विश कहते हैं, ‘2020। भाई गलतियां सब करते हैं भाई। ऐसा नहीं है कि हम कुबूल नहीं कर रहे हैं। हमने भी खूब सारी चीजें गलत की हैं। पर वो एक टाइम था यार। टाइम निकल गया भाई। अब ऐसी चीजें हो रही है। वो अच्छा नहीं लग रहा है।

वीडियो में कहा – हम अपनी गलती मानते हैं

वीडियो में एल्विश ने आगे कहा ‘हम अपनी गलती मानते हैं, लेकिन कोई दूध का धुला नहीं होता है कि शुरू से एंड तक साफ सुथरा। हम भी बुरे थे, अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। हम स्वीकार कर रहे हैं।’ इसके बाद एल्विश बताते हैं कि यूके 7 राइडर यानी अनुराग डोभाल ने उनका बहुत साथ दिया है, इसलिए वो भी इस मुश्किल समय में अपने भाई का पूरा साथ देंगे।

 

ये भी पढ़े-