India News (इंडिया न्यूज), Aishwarya-Abhishek Divorce Rumors: ऐश्वर्या राय भी बॉलीवुड की सबसे चहेती और खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं। ऐश्वर्या ने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। दरअसल ऐश्वर्या राय और पति अभिषेक के बीच तलाक की अफवाहें चल रही हैं। इन सबके बीच अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर इन अफवाहों को हवा दे दी है। दरअसल ऐश्वर्या ने अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम हटा लिया है।

क्या ऐश्वर्या राय ने ‘बच्चन’ सरनेम हटा लिया है?

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय हाल ही में दुबई में ग्लोबल विमेंस फोरम कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। यहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोश के साथ बात की। इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की काफी तारीफ हुई। ऐश्वर्या ने इवेंट के लिए ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी जिस पर ट्रेल भी थी। एक्ट्रेस ने इसे एम्ब्रॉयडरी जैकेट के साथ भी पेयर किया था। इन सबके बीच इवेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या जैसे ही स्टेज पर आईं, बैकग्राउंड में एक बड़ी स्क्रीन पर उनका नाम “ऐश्वर्या राय” और उनका प्रोफेशन “इंटरनेशनल स्टार” दिखाया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने देखा कि ऐश्वर्या राय के नाम में बच्चन उपनाम नहीं है।

इसके साथ ही एक बार फिर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी में दरार आने की अटकलें शुरू हो गई हैं। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसा गलती से हुआ होगा। वहीं आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय के इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफाइल पर एक्ट्रेस का नाम “ऐश्वर्या राय बच्चन” है। इससे साफ है कि ऐश्वर्या ने आधिकारिक तौर पर अपने नाम से बच्चन सरनेम नहीं हटाया है।

खेती करने के लिए तैयार थीं बॉलीवुड की ये ग्लैमरस एक्ट्रेस, झेलनी पड़ी इतनी मुसीबतें कि फिल्में छोड़ने पर हो गई थीं मजबूर!

कैसे फैली तलाक की अफवाह

पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल, इस साल की शुरुआत में दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचे थे, जिसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है। हाल ही में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें अभिषेक समेत बच्चन परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया था, जिससे कपल के तलाक की अफवाहों को और हवा मिल गई थी।

‘आज हम एक ऐसे मुकाम पर खड़े हैं जहां…’, 18 सालों बाद अलग हुए रजनीकांत की बेटी और दामाद, पोस्ट शेयर कर फैंस को किया हैरान