India News (इंडिया न्यूज), Video of Virat Kohli and Anushka Sharma With Premanand Ji Maharaj: भारत के तेज बल्लेबाजब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद उनके फैंस को करारा झटका लगा है। सन्यास लेने के अगले दिन ही विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे। कपल को साथ में प्रेमानंद महाराज के आगे माथा टेकते हुए देखा गया है, दोनों की तस्वीर प्रेमानंद जी के साथ सामने आईं हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं है। अब अनुष्का शर्मा का एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी की बातों से इतनी भावुक हुईं हैं कि, एक्ट्रेस रोने लगीं, वीडियो में उनकी आंखों से टप-टप आसूं बहते साफ देखे जा सकते हैं।

प्रेमानंद महाराज के सामने रोने लगीं अनुष्का

दरअसल, आश्रम पहुंचते ही प्रेमानंद महाराज ने पूछा, क्या तुम खुश हो? विराट ने जवाब दिया, मैं ठीक हूं। इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने भगवान के विधान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब भगवान कृपा करते हैं तो धन-संपत्ति मिलना कोई आशीर्वाद नहीं है। भगवान की कृपा का मतलब है भीतर की सोच बदलना। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भगवान का नाम जपो और बिल्कुल भी चिंता मत करो। अनुष्का और विराट ने प्रेमानंद महाराज की बातें ध्यान से सुनीं और इस दौरान काफी भावुक हो गए। अनुष्का शर्मा अपने आंसू भी नहीं रोक पाईं। इस दौरान दोनों के कपडे बहुत सिंपल थे। अनुष्का ने कोई मेकअप नहीं किया था और सादे से सूट में आईं थी, तो वहीं विराट ने भी सिंपल पैंट शर्ट पहने थे।

14 में शादी, 16 में बनी मां… फिर क्यों ‘बिगड़ैल औरत’ बोलने लगे थे लोग? पाकिस्तान के लिए जासूसी के लगे आरोप, फिर 33 की उम्र में मिली इतनी गंदी मौत, सुनकर कांप जाएगा कलेजा

संत प्रेमानंद का कपल ने लिया आशीर्वाद

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ समय पहले जब विराट की फॉर्म खराब हो रही थी तब भी वे प्रेमानंद महाराज के आश्रम में उनके दर्शन को पहुंचे थे और फिर वहां से आशीर्वाद लेने के बाद कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को चैंपियन बनाया था। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। अब एक बार फिर कोहली आश्रम पहुंचे हैं। इस बार टेस्ट से संन्यास लेने के बाद कोहली ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया।

‘पाकिस्तान से इतना प्यार…’ लोगों ने क्यों उठाई ‘सितारे जमीन पर’ को बायकॉट करने की मांग? ट्रेलर रिलीज पर मचा घमासान