India News ( इंडिया न्यूज़ ), Vin Diesel, दिल्ली: हॉलीवुड स्टार विन डीजल पर एक पुरानी असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, दरअसल असिस्टेंट का कहना हैं की कि एक्शन स्टार ने 2010 में फिल्म ‘फास्ट फाइव’ की शूटिंग के दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था। लॉस एंजिलिस की अदालत में दायर मुकदमे में एस्टा जोनासन ने यह भी कहा कि इस घटना के कुछ ही घंटों बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था। हमला अटलांटा के एक होटल के कमरे में हुआ, जब यह जोड़ी फिल्म “फास्ट फाइव” पर काम कर रही थी।
ये काम करती थी एक्टर की असिस्टेंट
कानूनी शिकायत के मुताबिक, जोनासन को Vin Diesel की कंपनी ने कई सारे काम करने के लिए कहा था। इनमें सोशल इवेंट्स में डीज़ल के लिए इंतजाम करना और उनके साथ रहना, साथ ही विन के साथ इवेंट्स में जाना, ये सब के लिए उन्हें कहा गया था। जोनासन की फर्म ग्रीनबर्ग ग्रॉस ने एक बयान में ये सारी बातें बताई हैं।
विन डीजल के खिलाफ लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
कंपनी के प्रवक्ता का कहना हैं कि उन्हें अपने कस्टमर के साथ खड़े होने और विन डीजल के खिलाफ आवाज उठाने पर गर्व है। मुकदमे के अनुसार, सितंबर 2010 में देर रात के बाद, जोनासन को सेंट रेगिस होटल में डीज़ल के होटल में रहने के लिए कहा गया था, वो भी तब तक, जब तक कि वह एक क्लब से वापस नहीं आ जाते। और फिर जब वो वहां से लौटे, तो डीजल ने जोनासन की कलाई पकड़ ली और उन्हें बिस्तर पर खींच लिया।
ये भी पढ़े-
- 96th Oscars: 96वें ऑस्कर शॉर्टलिस्ट की हुई घोषणा, इन 10 कैटेगरी में दिखे नाम
- Salman-Abhishek Hugs: सलमान-अभिषेक लगे गले, वीडियो देख कमेंट की आई बाढ