India News (इंडिया न्यूज), Viral Girl Monalisa: ‘महाकुंभ 2025’ में तेजी के साथ वायरल हुईं मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद की गई है।

मोनालिसा के डायरेक्टर पर लगा रेप का आरोप

30 मार्च 2024 को 45 वर्षीय सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने खुफिया जानकारी जुटाने और तकनीकी निगरानी के बाद गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी गाजियाबाद में हुई, जिसके बाद उन्हें नबी करीम थाने ने हिरासत में ले लिया। डायरेक्टर पर 28 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि सनोज ने उसके साथ चार साल तक रेप किया। फिल्म अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखने वाली महिला ने दावा किया कि वह इस दौरान मिश्रा के साथ मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में थी। महिला ने डायरेक्टर पर यह भी आरोप लगाया कि मिश्रा ने उसे तीन बार गर्भपात के लिए मजबूर किया।

‘मुझे दो मुस्कान का केस…’, किसके दिल में आई कातिल बीवी के लिए इतनी दया? फ्री में केस लड़ने को तैयार है ये फेमस वकील

शादी के वादे से मुकरे सनोज

पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में सनोज मिश्रा पर शादी करने के वादे से मुकरने का भी आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस के बयान के मुताबिक, 6 मार्च 2024 को रेप, मारपीट, गर्भपात और धमकी समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

मामले में शिकायत दर्ज

जिस घटना की शिकायत दर्ज की गई थी, वह 18 फरवरी 2025 को हुई थी, जब आरोपी कथित तौर पर पीड़िता को नबी करीम के होटल शिवा में लेकर आए थे। डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने इस यात्रा के दौरान महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे छोड़ दिया। इसके बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सनोज मिश्रा ने ‘महाकुंभ 2025’ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म ऑफर की थी। इस घोषणा के बाद से ही वह चर्चा में आ गए थे। सोशल मीडिया पर डायरेक्टर पर पहले से लगे आरोपों को भी उठाया गया और उनकी आलोचना की गई।

फेमस यूट्यूबर की लैंबोर्गिनी ने नोएडा की सड़कों पर मचाया कोहराम, तेज रफ्तार टेस्ट ड्राइव ने थाने में पहुंचाया, हादसे के बाद पूछताछ जारी