India News (इंडिया न्यूज), Viral Girl Monalisa: मोनालिसा को आपने अब तक कई लुक में देखा होगा। महाकुंभ में वो एक अलग बंजारन अंदाज में नजर आई थीं। जब फिल्म का ऑफर आया और सजना-संवरना शुरू हुआ तो धीरे-धीरे उनका अंदाज बदलता गया। अब मोनालिसा कभी सूट, कभी जींस और कभी वेस्टर्न ड्रेस में नजर आने लगीं। कभी दर्शकों से बात करतीं तो कभी अपने डांस का हुनर ​​दिखातीं। इसी बीच मोना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है।

वायरल हुआ वीडियो

इस नए वीडियो में मोनालिसा ने एक लॉन्ग वेस्ट्रन ड्रेस पहनी हैं जिसमें उनकी ख़ूबसूरती निखर कर सामने आ रही है। इस वीडियो में मोनालिसा का जलवा देख लोगों को अपनी नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा ने सफेद रंग का एक मोतियों का हार पहना है, उसके साथ ही उन्होंने अपने कानों में मैचिंग कुंडल भी पहने हैं। इस ज्वैलरी में मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हल्का सा मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है।

‘ये बेइज्जती बर्दाश्त नहीं…’ सोनू निगम को माफी के बाद भी झेलनी पड़ रहीं मुसीबतें, सिंगर पर हुआ एक और बड़ा एक्शन, हिंदू नरसंहार पर दिया था ऐसा बयान

चाँद सी खूबसूरत लगीं मोनालिसा

इस दौरान उन्हें देखकर लगता है कि अगर वो अपने एक्टिंग टैलेंट को थोड़ा और निखार लें तो बतौर एक्ट्रेस कई लोगों को टक्कर दे सकती हैं। उदाहरण के लिए टीवी पर आने वाले राजाओं-महाराजाओं के बारे में कोई भी सीरियल ले लीजिए। अगर मोना को कोई ऐतिहासिक रोल मिले तो वह दर्शकों को प्रभावित करने का दम रखती हैं। उनके फिल्मी डेब्यू की बात करें तो सनोज मिश्रा ने उन्हें ‘द डायरीज ऑफ मणिपुर’ में कास्ट किया है। इस फिल्म को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

Operation Sindoor के बाद से क्यों कश्मीर में छतों पर बनाए जा रहे लाल निशान? पीछे की वजह जान रह जाएंगे हैरान