India News (इंडिया न्यूज), Vivek Agnihotri Comment On Bengal Violence: विवेक अग्निहोत्री जल्द ही ‘द दिल्ली फाइल्स बंगाल चैप्टर’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए जब निर्देशक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंचे तो उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बंगाल की हकीकत को पर्दे पर उतारने का दावा करने वाले विवेक अग्निहोत्री इन दिनों बंगाल में वक्फ एक्ट के खिलाफ हो रहे विरोध और हिंसा को लेकर लगातार ममता बनर्जी की सरकार को घेर रहे हैं। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार हिंसा के वीडियो शेयर कर राज्य सरकार की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कई पोस्ट शेयर किए और अपनी हर पोस्ट में उन्होंने बार-बार एक ही बात को हाईलाइट किया कि पश्चिम बंगाल अब दूसरा कश्मीर बन गया है। 12 अप्रैल को फिल्म निर्माता ने अपनी एक पोस्ट से हलचल मचा दी थी। उन्होंने शेयर किया था कि बंगाल में हिंसा और सरकार व प्रशासन से सहयोग न मिलने के कारण उन्हें मुर्शिदाबाद की जगह मुंबई में सेट बनाकर फिल्म की शूटिंग पूरी करनी पड़ी। निर्देशक ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘क्या बंगाल नया कश्मीर है? जब मैंने मुर्शिदाबाद में #TheDelhiFiles की कहानी सेट की, तो मैंने सोचा कि बड़े पैमाने पर जनसांख्यिकीय परिवर्तन (जनसंख्या में) किसी दिन बड़े पैमाने पर हिंसा का कारण बन सकते हैं – लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतनी जल्दी और ठीक उसी तरह होगा जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है।

मां रजिया पिता अहमद, फिर बेटी को क्यों पसंद आया सनातन? नाम बदल नसीफा बन गई आशा, सगाई होते ही उजड़ गया सिंदूर, B-ग्रेड फिल्म करते ही एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल कि…

शेयर किए कई वीडियो क्लिप

इसके अलावा, विवेक अग्निहोत्री ने हिंसा के कई वीडियो क्लिप शेयर किए और पोस्ट किया कि यह फिल्म का हिस्सा नहीं बल्कि बंगाल की हकीकत है। निर्देशक ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है, ‘महत्वपूर्ण: क्या बंगाल नया कश्मीर बन रहा है? मैं बंगाल की तुलना 1990 के कश्मीर से निम्नलिखित कारणों से करता हूं… बंगाल अभी कश्मीर नहीं है – लेकिन मुझे डर है कि अगर इसे नजरअंदाज किया गया, तो यह भी इसी तरह के परिणाम दिखा सकता है: पलायन, दमन और लंबे समय तक अशांति।’

15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 1946 के कोलकाता दंगों पर आधारित है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से बनाई गई है। ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इस मुस्लिम देश में कट्टरपंथियों को ठेंगा दिखा मुसलमान लड़कियां करती हैं दूसरे धर्म में शादी