India News(इंडिया न्यूज), Waris Pathan On Celebrities Silence On India-Pakistan War: वारिस पठान ने हाल हाल ही में एक बयान देकर ऐसी कई हस्तियों पर निशाना साधा है। वारिस पठान ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “इन हस्तियों ने भारत से अपना नाम पाया, भारत से दौलत और सम्मान कमाया, इसलिए जब ऐसा समय आएगा तो लोग उम्मीद करेंगे कि ये लोग अपनी चुप्पी तोड़ेंगे और हमारे भारतीय सैनिकों के साथ खड़े होंगे। उन्हें कम से कम एक शब्द तो बोलना चाहिए। वे एक शब्द नहीं बोलते और आप लोग उन्हें अनमोल रत्न बताते फिर रहे हैं।”

जिसका हमने सम्मान किया वो आज चुप- वारिस पठान

उन्होंने आगे कहा, “आप उनके पीछे भाग रहे हैं, एयरपोर्ट पर उनका वीडियो बना रहे हैं। जब वो जिम जा रहे होते हैं, तो उनका वीडियो बनाते हैं, लेकिन एक शब्द नहीं बोलते। जो भारत का नहीं वो हमारा नहीं है। जनता में गुस्सा है कि जिसका हमने सम्मान किया, वो आज चुप बैठा है। हमारे वीर जवानों का हौसला बढ़ाइए, उनकी तारीफ कीजिए कि हां, उन्होंने बहादुरी से आतंकियों को मारा. हमारे लिए देश का हर सेलेब्रिटी और हीरो देश का सिपाही है।”

आज से ठीक 11 दिन बाद धरती पर आएंगे शनि महराज! इन 5 राशियों का होगा बेडा पार, लेकिन अगर किए ये 6 काम तो 7 पीढ़ियों तक को भुगतना पड़ेगा अंजाम

सेना के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पूरी तरह गलत- वारिस पठान

वहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देने वाली एयरफोर्स कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इसको लेकर वो बोले, “सेना को लेकर इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना बिलकुल पूरी तरह गलत है। यह बहुत निंदा वाला है, इसके लिए जितना भी बोला जाए कम है। उनकी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। हम सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें अपनी सेना पर गर्व है और हम अपनी सेना को सलाम करते हैं। सेना का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

‘सीरियस है…’, Dipika Kakar को हो गई ये खतरनाक बीमारी, लाचार दिखे पति Shoaib Ibrahim, दुनिया में करोड़ों लोगों की ले चुकी है जान