India News (इंडिया न्यूज), WAVES 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025’ यानी WAVES 2025 का भव्य उद्घाटन किया। इस चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, रणबीर कपूर, आमिर खान, जैकी श्रॉफ और फरहान अख्तर शामिल रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत की मनोरंजन और क्रिएटिव इंडस्ट्री को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।
PM ने WAVES 2025 को बताया एक लहर
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम को महज एक आयोजन नहीं, बल्कि एक ‘लहर’ बताया। उन्होंने कहा कि WAVES एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो भारत की कहानियों, विचारों और रचनात्मकता को दुनिया तक पहुंचाएगा। इस मौके पर उन्होंने ‘WAVES अवॉर्ड्स’ की भी घोषणा की, जो इस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करेगा। प्रधानमंत्री ने ‘पद्म पुरस्कारों’ का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने इन्हें ‘पीपल्स पद्म’ बना दिया, ताकि देश के हर कोने में छिपे नायकों को सम्मान मिले। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए वेव्स अवॉर्ड्स की शुरुआत की जा रही है।
डिजिटल इंडस्ट्री की वैश्विक पहुंच पर भी दिया जोर
पीएम मोदी ने भारत की मनोरंजन और डिजिटल इंडस्ट्री की वैश्विक पहुंच पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि आज भारतीय फिल्में 100 से ज्यादा देशों में रिलीज हो रही हैं, जिससे यह साफ है कि दुनिया भारतीय कहानियों को सुनना और समझना चाहती है। उन्होंने यह भी बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और स्क्रीन भले छोटी हो रही हो, लेकिन इनका प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है।
कंटेंट क्रिएटर्स का भी बढ़ाया हौसला
प्रधानमंत्री ने कंटेंट क्रिएटर्स की अहम भूमिका पर भी रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि कहानी, कला, फिल्में और बड़े सपनों को अब एक ही मंच पर लाया जा रहा है। उन्होंने खुद कई कंटेंट क्रिएटर्स और गेमर्स से मुलाकात की और बताया कि वे सोशल मीडिया पर युवाओं की क्रिएटिविटी को करीब से देखते हैं। टेक्नोलॉजी की बात करते हुए पीएम मोदी ने मानव संवेदनाओं को बचाए रखने की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें इंसानों को रोबोट नहीं बनने देना है, बल्कि उन्हें और संवेदनशील बनाना है।
जीडीपी में मिलेगा योगदान
इस समिट के दौरान मनोरंजन, फैशन, म्यूजिक और डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री को भारत की जीडीपी में योगदान बढ़ाने वाला बताया गया। प्रधानमंत्री ने यह भरोसा भी दिलाया कि भारत सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग देगी। इस कार्यक्रम के जरिए भारत के रचनात्मक उद्योग को एक नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है, जहां टेक्नोलॉजी, टैलेंट और ट्रेडिशन का संगम देखने को मिलेगा।