India News (इंडिया न्यूज),  WAVES 2025: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने गुरुवार को मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा चुनौतियों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री किस तरह के संकट से जूझ रही है और इससे बाहर निकलने के लिए क्या कदम उठाए जाने जरूरी हैं।

फिल्म इंडस्ट्री को लेकर क्या बोले शाहरुख़?

शाहरुख खान ने कहा कि फिल्मों के असली दर्शक देश के छोटे शहरों और कस्बों में हैं, लेकिन वहां पर्याप्त सिनेमाघर नहीं हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि फिल्म इंडस्ट्री को जिंदा रखने के लिए इन इलाकों में अधिक संख्या में कम लागत वाले सिनेमाघरों का निर्माण किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि बड़े शहरों में मौजूद मौजूदा थिएटर बेहद महंगे हैं, जिससे आम दर्शक सिनेमा हॉल से दूरी बना रहे हैं।

‘बिना सबूत के दोष…’ भारत ने की डिजिटल स्ट्राइक तो बौखलाईं हानिया आमिर, ‘पाकिस्तानी आर्मी’ पर बयान से बवाल? अब आंतकियों पर कहे दो टूक

शाहरूख ने दिया चीन का उदहारण

उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर बड़ी संख्या में सिनेमाघरों के निर्माण से फिल्मों को देखने का चलन काफी बढ़ गया है। शाहरुख ने कहा कि भारत भी इसी मॉडल को अपनाकर अपने थिएटर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बना सकता है। उन्होंने स्वीकार किया कि ओटीटी और डिजिटल कंटेंट के बढ़ते प्रभाव ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों से दूर कर दिया है, साथ ही फिल्म निर्माण की लागत भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है। समिट में शाहरुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया और कहा कि WAVES जैसे आयोजन फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देते हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इंडस्ट्री के लोग सरकारी मान्यता की मांग कर रहे हैं और यह पहल उस दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

Pahalgam Attack के हैवानों का ऐसा हाल करेंगे PM Modi, ताकतवर दोस्त को बता दिया पूरा प्लान