India News (इंडिया न्यूज़), Shatrughan Sinha Struggle: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने जमाने के सुपरस्टार रहें हैं। उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़ी फिल्में की हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़े मुकाम तक पहुंचने के लिए कम मेहनत नहीं की। बता दें कि अपने स्ट्रगल के दिनों में शत्रुघ्न के पास पैसे की बड़ी तंगी हुआ करती थी। ऐसे में उन्हें मीटिंग के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था। पैसे बचाने के लिए वो कभी खाना खाते तो कभी खाना छोड़ सफर करते। अब हाल ही में शत्रुघ्न के बेटे लव ने अपने पिता के स्ट्रगल को याद किया, जिसे बताकर वो भावुक भी हो गए हैं।

पिता का स्ट्रगल बताते हुए भावुक हुए लव सिन्हा

आपको बता दें कि लव सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वो अपने पिता के स्ट्रगल को बताते हुए काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “कई बार ऐसा भी होता था कि जब पापा को खाने और बस में सफर करने में से कोई एक चीज चुननी पड़ती थी। या तो वो मीटिंग के लिए बस से सफर करके जाएं या फिर खाना खा लें। कई बार पैसे बचाने के लिए पापा को मीलों पैदल चलकर जाना पड़ता था और कई बार पैसे बचाने के लिए वो भूखे रह जाते थे।”

करियर के लिए छोड़ना पड़ा था घर

इसके आगे लव सिन्हा ने बताया कि उनके पिता ने फिल्मों में करियर बनाने के लिए घर छोड़ दिया था और घर से दूर पटना से मुंबई आ गए थे। उन्हें इस दौरान इस बात का भी डर था कि वो अगर फिल्मों में सफल नहीं हो पाए तो क्या करेंगे। उनके परिवार को एक्टर से काफी उम्मीदें थीं और वो इन उम्मीदों को नहीं तोड़ना चाहते थे।

‘पापा को गिरते और उठते देखा है’- लव सिन्हा

लव सिन्हा ने आगे ये भी कहा, “जब पापा सफल हो गए, तो उन्होंने देखा कि हमारा छोटा सा घर भी लोगों से भरा रहता था और जब उनकी फिल्में चलना बंद हो गईं, तो साथ में कोई भी नहीं था। कोई भी घर पर नहीं आता था। मैंने पापा को गिरते और उठते हुए देखा है।”

 

Read Also: सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर दिया रिएक्शन, कहा- ‘वो कुछ भी कर सकते हैं’ (indianews.in)