India News (इंडिया न्यूज़), Aahana Kumra Video, मुंबई: ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ फेम एक्ट्रेस अहाना कुमरा (Aahana Kumra) ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत वेब सीरीज के जरिए की थी। अब हाल ही में वो काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आईं। बता दें कि फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से अहाना को खास पहचान मिली थी। इसी बीच अहाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अहाना के साथ फोटो क्लिक कराने वाले एक फैन एक ऐसी हरकत की, जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी गुस्सा आ गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अहाना के साथ फैन ने की ऐसी हरकत
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अहाना कुमरा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो किसी इवेंट में हिस्सा बनती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को देखकर फैंस उनके साथ फोटो क्लिक करने के लिए आगे आते हैं। अब ऐसे में कई फैंस के साथ अहाना ने बड़े ही प्यार से मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक कराई। लेकिन इसी दौरान एक शख्स ने उनके साथ ऐसी हरकत की, जिसके बाद उन्हें काफी गुस्सा आ गया।
फोटो क्लिक कराते वक्त एक फैन ने पोज देते वक्त अहाना को पीछे से टच करने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें इतना गुस्सा आया कि चिल्लाते हुए कैमरे के सामने उन्होंने कहा- “मुझे हाथ मत लगाओ।” ये कहते हुए अहाना वहां से चली जाती हैं। अब इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहें हैं।
अहाना संग फैन की हरकत पर लोगों ने किए कमेंट
अहाना कुमरा के इस वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘वो सही हैं, बिना अनुमति के किसी को छूने का अधिकार किसी को नहीं मिला। फिर चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘किसी लड़की की इजाजत के बिना उसे मत छुओ।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘दूसरे आदमी ने भी उसे छुआ, अगर कोई लड़की ना कहे तो इसका मतलब नहीं है।’ लोग कमेंट कर अहाना का पूरा सपोर्ट कर रहें हैं।