India News (इंडिया न्यूज), Tillotama Shome : अगर बच्चन परिवार की बात करें तो आप परिवार के ज्यादातर सदस्यों को जानते हैं। अगर परिवार की बहू की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम तुरंत दिमाग में आता है, लेकिन परिवार की एक और बहू हैं। जो फिल्मी दुनिया में एक मशहूर नाम हैं, उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ होती है। तो चलिए आपको बच्चन परिवार से आने वाली इस अभिनेत्री के बारे में बताते हैं। इस अभिनेत्री का नाम तिलोत्तमा शोम है, जो खास तौर पर ओटीटी पर फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं।
एक रोल के लिए दो साल जेल में बिताए। उन्होंने मेंटलहुड, दिल्ली क्राइम, द नाइट मैनेजर, कोटा फैक्ट्री और लस्ट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं, तिलोत्तमा शोम की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह लेडी श्रीराम कॉलेज से पास आउट हैं और फिर उन्होंने अस्मिता थिएटर ज्वाइन किया। आगे मास्टर की डिग्री लेने के लिए वह न्यूयॉर्क चली गईं।
बच्चन परिवार से है खास रिश्ता
वहीं आपको बता दें कि तिलोत्तमा शोम का बच्चन परिवार से भी बेहद खास रिश्ता है। दरअसल वह जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी के बेटे कुणाल की पत्नी हैं। इस रिश्ते से अमिताभ बच्चन तिलोत्तमा के ससुर हुए, जबकि जया बच्चन उनकी सास हुईं। तिलोत्तमा दिखने में भी बेहद खूबसूरत और हसीन हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिसमें आप उनकी खूबसूरती देख सकते हैं।
धर्मशाला में होंगी नेशनल मास्टर गेम्स, 6000 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दिखाएंगे प्रदर्शन
जेल में रहकर सीखी एक्टिंग
आपको जानकर हैरानी होगी कि तिलोत्तमा शोम दो साल जेल में बिता चुकी हैं। हालांकि, तिलोत्तमा शोम किसी अपराध के आरोप में जेल नहीं गई थीं, बल्कि वह न्यूयॉर्क में कैद लोगों के मनोविज्ञान का अध्ययन कर रही थीं। इसलिए उन्हें न्यूयॉर्क की रिकर्स आइलैंड जेल में दिन बिताने पड़े। जेल में रहने के दौरान तिलोत्तमा की मुलाकात कई ऐसे कैदियों से भी हुई, जिन पर हत्या का आरोप था। तिलोत्तमा शोम का मानना है कि उन्होंने इसी जेल में रहकर एक्टिंग भी सीखी। उन्होंने किसी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से कोई कोर्स नहीं किया है। इस बारे में बात करते हुए तिलोत्तमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जेल में रहकर ही उन्हें अपराध और अपराधियों को करीब से देखने का मौका मिला। इसके साथ ही उन्हें मानवीय व्यवहार को समझने का भी मौका मिला।
UCC Implementation: उत्तराखंड के बाद गुजरात में लागू होगा UCC ! Bhupendra Patel | India News