India News (इंडिया न्यूज़),Katrina Kaif Vicky Kaushal, दिल्ली: बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माने जाने वाली जोड़ी विक्की कौशल और कटरीना कैफ को फैंस बहुत पसंद करते हैं। और मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर दोनों आए दिन अपनी फोटो और वीडियो कि वजह से अक्शर सुर्खियों में छाए रहते है। लेकिन इस समय विक्की कौशल अपनी एक वायल वीडियो की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।

दरअसल बता दें, बिते सोमवार को मुंबई में विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग मूवी ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। जिसमे सारा, विक्की के साथ-साथ फिल्म मेकर्स ने भी स्क्रीन शेयर करने के साथ ही मीडिया के साथ सवाल-जवाब भी किया। और इसी सिलसिले के दौरान एक पत्रकार ने विक्की से कटरीना संग तलाक को लेकर सवाल पूछा गया, जिसे सुनकर विक्की कौशल के होश उड़ गए।

विक्की से पूछा क्या दूसरी शादी करेंगे?

दरअसल बता दें, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक पत्रकार ने विक्की कौशल से सवाल पूछा कि, हमारे देश में शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है…आपको ये लगता है कि यह सही है? क्या कटरीना कैफ से आपको सुंदर हिरोइन मिलेगी तो आप शादी करेंगे? ये सवाल सुनते ही विक्की और सारा के होश उड़ जाते है। और कुछ सेकेंड बाद विक्की हंसते हुए बोलते है, सर शाम को मुझे घर जाना है आप ये कैसे सवाल पूछ रहे हो… मैं अभी बच्चा हूं बड़ा होने दो…  सर शादी जन्मों-जन्मों के लिए है। जिसके बाद सवाल करने वाला पत्रकार विक्की का जवाब सुनकर हंसते हैं और विक्की को सैल्यूट-सैल्यूट कहते है।

 यह भी पढ़ें: ‘पठान’ के बाद इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘द केरल स्टोरी’