India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Director Anil Sharma Trolled: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ आखिरकार आज 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने फिल्म में सनी देओल के बेटे का रोल प्ले करते नजर आ रहें हैं। इस फिल्म को ऑडियंस का मिला-जुला रिव्यू मिल रहा है। कुछ लोगों को ये फिल्म काफी एंटरटेन कर रही हैं, तो वहीं, कुछ दर्शक इसे बिना हाथ पैर वाली फिल्म बता रहें हैं। अब इसी बीच सनी देओल के फैंस इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा पर गुस्सा जाहिर कर रहें है। सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा हैं।

‘गदर 2’ रिलीज के साथ ट्रोल हुए निर्देशक अनिल शर्मा

आपको बता दें कि 22 साल बाद फिल्म ‘गदर 2’ में तारा सिंह के किरदार के साथ काफी उम्मीद बांधी हुई थी। हर किसी को ये ही लग रहा था कि सनी देओल का फिर वही दमदार किरदार फैंस को देखने को मिलेगा, जो लोगों को ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। लोग पूरी मूवी में सनी देओल को मिले स्क्रीन स्पेस से काफी निराश नजर आ रहें हैं। ‘गदर 2’ के कई सींस लोगों को रियलस्टिक ही नहीं लग रहें हैं।

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए निर्देशक को ट्रोल कर लिखा, “जॉन विक के पास तो सूट था, जिस पर गोलियों का असर नहीं होता। यहां कौन सा सनी देओल ने सूट पहना है, जो उनपर असर नहीं हो रहा।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “अनिल शर्मा तुमने क्या घटिया मूवी बनाई है। तुमने सनी देओल के फैंस को बेवकूफ समझा है क्या। पूरी फिल्म सिर्फ उत्कर्ष शर्मा की क्रिंज एक्टिंग दिखाई है और सनी पाजी को सिर्फ 30 मिनट का रोल दिया है। जनता माफ नहीं करेगी।”

‘गदर 2’ की कहानी

‘गदर 2’ में दिखाई गई कहानी के बारें में बात करें तो 1971 के दौरान इंडिया और पाकिस्तान के वॉर पर आधारित है। इस फिल्म में तारा सिंह के बेटे जीत को वॉर के दौरान पाकिस्तान आर्मी बंदी बना लेती है। अपने बेटे को बचाने के लिए तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान आता है। जहां एक बार फिर से वो हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है। तारा सिंह का दमदार एक्शन तो लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन इसके अलावा अन्य कलाकारों की एक्टिंग फैंस को कुछ खास रास नहीं आ रही है।

 

Read Also: ‘खिचड़ी 2’ का मजेदार टीजर हुआ आउट, एक बार फिर गुदगुदाने के लिए तैयार है हंसा और प्रफुल्ल की जोड़ी, जाने रिलीज डेट (indianews.in)