बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर Nawazuddin Siddiqui के लेटेस्ट वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने किरदार के लिए तैयार होते दिखाई दे रहे हैं। Nawazuddin Siddiqui का ये ट्रॉन्सफॉर्मेशन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नवाजुद्दीन को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। नवाजुद्दीन का ये वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Haddi’ से है जिसमें वह एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
इस वीडियो में एक घड़ी भी चल रही है जिसमें दिख रहा है कि Nawazuddin Siddiqui को अपने किरदार के लिए तैयार होने में 3 घंटे का समय लगता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी वीडियो में मेकअप करते हुए लगातार तीन घंटे तक एक ही जगह पर बैठे दिख रहे हैं।
बता दें तीन घंटे बाद जब नवाजुद्दीन ट्रांसजेंडर के किरदार के लिए पूरी तरह से रेडी हुए, तो उनका लुक हैरान कर देने वाला था। मेकअप के बाद नवाजुद्दीन को देख कर कोई नहीं कहेगा कि ये नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। फिल्म ‘Haddi’ का दर्शकों को इंतजार है जो कि साल 2023 में खत्म होगा। फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है।