India News (इंडिया न्यूज), Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के डाइवोर्स का मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है। हालांकि, कपल ने डाइवोर्स को लेकर अब तक कुछ नहीं बोला है। इस मामले को लेकर टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने इस बात की पुष्टि की है कि कपल शादी के 18 महीने बाद ही अलग हो था तब से दोनों साथ नहीं रहते हैं। एक साइड उर्फी का इस तरह का दावा करना और दूसरी साइड युजवेंद्र चहल का आरजे महविश के साथ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल देखने ने फैंस को असमंजस में डाल दिया है। अब चहल और महविश की तस्वीरों के बाद धनश्री ने महिलाओं को लेकर ऐसा रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया है। धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और डांस वीडियो से फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं। युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते में आई दरार के बाद वह ज्यादा पोस्ट नहीं कर रही हैं। लेकिन जो भी कर रही हैं, उससे लोग सोच में पड़ जा रहे हैं।
धनश्री ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
चहल और महविश की तस्वीरें वायरल होने के बाद धनश्री ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इस तरह से पोस्ट किया कि लोग इसे चहल और आरजे महविश से जोड़ रहे हैं। धनश्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा- ‘महिलाओं को दोष देना हमेशा से फैशन में रहा है।’ धनश्री की इस पोस्ट ने तुरंत सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। यूजर्स का मानना है कि यह उनकी टूटती शादी के बीच उनकी चुप्पी है, जिसके बारे में वह बोलने से बच रही थीं।
महविश की पोस्ट ने मचाया हंगामा
टीम इंडिया के जीतने हासिल करने के बाद RJ महविश ने मैच की कई फोटो साझा कीं हैं, इनमें वो चहल के साथ जश्न मना रही हैं। इन तस्वीरों ने अटकलों को और हवा दे दी। इसमें एक वीडियो भी शामिल था, जिसमें वह और चहल हल्के-फुल्के पल शेयर करते नजर आए। अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘कहा था ना जीते के आऊंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं!’ यह पहली बार नहीं है जब चहल और महविश का नाम एक साथ जोड़ा गया हो। जनवरी में उनकी क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई थी, जिसके बाद डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थीं।
Dhanashree Verma post