India News (इंडिया न्यूज), Zaheer Khan- Sagarika Ghatge Love Story: सागरिका घाटगे के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। शादी के आठ साल बाद यह कपल माता-पिता बना है। सागरिका ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी खुद जहीर और सागरिका ने सोशल मीडिया के जरिए दी। इस प्यारे पल को और खास बनाते हुए दोनों ने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही दोनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। फैंस के साथ-साथ क्रिकेट और फिल्म जगत से भी उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं।

पहली नजर में ही दिल हार बैठे थे जहीर

जहीर खान और सागरिका घाटगे की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। इनकी पहली मुलाकात अभिनेता अंगद बेदी द्वारा आयोजित एक इवेंट में हुई थी। एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों को मिलवाया था, जिसके बाद दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि दोनों के रिश्ते की खबरें लंबे समय तक सार्वजनिक नहीं हुईं। साल 2017 में जब दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट रिंग की फोटो शेयर की, तभी लोगों को इनके रिश्ते की पुष्टि हुई।

‘लड़की कौन सी…’, जया किशोरी का ‘प्रीति’ पर फूटा गुस्सा, कबीर सिंह को भी धरा, बोलीं- दोनों टॉक्सिक

आईपीएल के दौरान किया था प्रपोज

दिलचस्प बात यह है कि जहीर खान ने सागरिका को साल 2017 में आईपीएल सीज़न के दौरान प्रपोज किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर करते हुए लिखा था “Never laugh at your wife’s choices. You are one of them. Partners for life!” इसके बाद दोनों ने उसी साल शादी भी कर ली।

धर्म बना था रोड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सागरिका के घरवाले शुरुआत में इस रिश्ते से सहमत नहीं थे, क्योंकि जहीर मुस्लिम हैं और सागरिका हिंदू। हालांकि, दोनों के प्यार ने हर दीवार को तोड़ दिया और आखिरकार परिवार भी मान गया। एक इंटरव्यू में जब सागरिका से पूछा गया कि क्या उनके रिश्ते में धर्म ने कभी कोई भूमिका निभाई, तो उन्होंने साफ कहा कि “धर्म हमारी पहचान है, लेकिन यह पूरी तरह से निजी मामला है। हमारे रिश्ते में इसका कोई असर नहीं पड़ा।” सागरिका ने खुद को ‘मिसेज जहीर खान’ कहे जाने पर गर्व जताया। वह कोल्हापुर के शाही घराने से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता विजय घाटगे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। फिलहाल, सागरिका अपनी मां के साड़ी बिजनेस में हाथ बंटा रही हैं।

फिल्मों से दूर लेकिन यादों में कायम

‘चक दे इंडिया’ में प्रीति सबरवाल का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली सागरिका ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 6’ में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, अब वह एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। इस कपल की लव स्टोरी, उनके रिश्ते में दिखी परिपक्वता और अब माता-पिता बनने की खुशखबरी फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। अब जब जहीर और सागरिका अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर चुके हैं, तो फैंस उन्हें उनके पेरेंटहुड के इस सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।

जिन्हे धक्के मार कर देश से निकाला उन्हीं के लिए ट्रंप ने खोला खजाना, अवैध अप्रवासियों के लिए यूएस ने किया बड़ा ऐलान, सुन जश्न में डूबे लोग