India News (इंडिया न्यूज), Zarina Wahab Breaks Silence On Jiah Khan Death: इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम सूरज पंचोली ने साल 2015 में सलमान खान की फिल्म हीरो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, ऐसा नहीं हैं कि, सूरज पंचोली फिल्मों में दिखने के बाद ही पहचाने जाने लगे बल्कि वो तो उससे पहले ही फेमस हो चुके थे। एक्टर सूरज पंचोली की एक्स गर्लफ्रेंड जिया खान ने 3 जून 2013 को आत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, इसके बाद सूरज के ऊपर कई तरह के आरोप भी लगे जिन्होंने उनकी ज़िन्दगी को पूरी तरह चेंज कर दिया। जिया खान ने अपने जुहू वाले घर में आत्महत्या की थी वो वहीं मृत मिली थीं, इस केस में सूरज पंचोली का नाम खूब उछला था।

सूरज पंचोली पर लगे थे आरोप

सूरज पंचोली पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे थे कि उन्होंने ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड जिया खान को अपनी जान लेने के लिए उकसाया है। ये मामला 10 साल तक कानूनन रूप से चलता रहा, इसके पश्चात सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने कुछ सबूतों के अभाव के आधार पर सूरज पंचोली को रिहा किया था और इस केस पर ताला लगा दिया गया। अब सूरज पंचोली की मां और दिग्गज अभिनेत्री जरीना वहाब ने इस मामले को लेकर फिर से कुछ चीजें बताई हैं उन्होंने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया उसके बाद भी उसे 10 साल तक भावनात्मक संघर्ष से जूझना पड़ा है।

Operation Sindoor के दौरान मारे गए पाकिस्तान सेना के 64 जवान,सेना ने किया बड़ा खुलासा, सुन जीत का जश्न मना रहे पाक लोगों को लगा सदमा

क्यों हुआ था जिया-सूरज का ब्रेकअप?

हाल ही में नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि जिया की मौत के समय यह जोड़ा साथ नहीं था और उनका ब्रेकअप हो चुका था। जरीना ने कहा, ‘मैं साफ-साफ एक बात कहना चाहती हूं जो ज्यादातर लोग मेरे बेटे सूरज के बारे में सोचते हैं। जब जिया और सूरज बस फ्रेंड्स थे, तब सलमान खान सूरज को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे थे। उस वक्त मैंने उससे बोला था कि सलमान खान तुमको लॉन्च करेंगे, अब बंद करो!’।

डिप्रेशन में जा चुकी थीं जिया

वह आगे कहती हैं, ‘फिर मेरा बेटा गया और उससे कहा कि मेरे माता-पिता नहीं चाहते कि हम मिलें और तुम्हारी मां भी नहीं चाहती कि हम मिलें। तो चलो ब्रेकअप कर लेते हैं। तब जिया ने कहा, ‘क्या मैं तुमसे कभी मिल सकती हूं?’ सूरज ने कहा, ‘तुम मुझसे दोस्त के तौर पर मिल सकती हो, लेकिन गर्लफ्रेंड के तौर पर नहीं।’ यह घटना उनके ब्रेकअप से एक महीने पहले की है। इसके बारे में कोई नहीं जानता। दरअसल, जून के आसपास जिया एक तेलुगु फिल्म के लिए साउथ भी जा रही थी। उसे देखते ही रिजेक्ट कर दिया गया था और इसी वजह से वह डिप्रेशन में थी।’

आत्महत्या से पहले सूरज को क्यों किया था कॉल?

जरीना वहाब ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले भी जिया खान ने सूरज पंचोली को कॉल करने की कोशिश की थी। वह कहती हैं, ‘वह इतनी उदास थी कि उसने सूरज को कॉल करने की कोशिश की। लेकिन किसी शूटिंग की वजह से उसकी क्लास चल रही थी। वह उसका कॉल नहीं उठा पाया और जब उसने बाद में अपना फोन चेक किया तो उसने उसे मैसेज किया, ‘मैं अभी फ्री हूं, अगर तुम्हें कॉल करना है तो कॉल करो।’ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और जिया हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी थी।

‘बस हाफिज सईद, लखवी, साजिद मीर को सौंपना है और…’,भारतीय राजदूत ने पाक को दिया शांति का ऐसा सुझाव, सुन दंग रह गए आतंकवाद के आका