इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
हरियाणा के कॉलेजों में स्नातक स्तर के विभिन्न संकायों के प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए युवाओं में विशेष क्रेज देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई कॉलेजों में तो कट-आफ 100 अंकों से भी ज्यादा तक पहुंच गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एनआईसी द्वारा विकसित केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्व-वित्तपोषित सहित कुल 329 कॉलेजों में प्रवेश किया जा रहा है। यह पोर्टल 16 अगस्त 2021 को प्रवेश के लिए खोला गया था जिस पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2021 थी। उन्होंने बताया कि प्रवेश पोर्टल पर कुल 1,96,764 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया जिनमें से 1,78,534 विद्यार्थियों ने फीस, दस्तावेज आदि अपलोड करवाकर अपने आवेदन पत्र पूरे कर लिए हैं। पहली मेरिट सूची 12 सितंबर 2021 को प्रकाशित की गई जिसमें 1,12,353 विद्यार्थियों को स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष की कक्षा में प्रवेश मिला, फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है जिसके कारण प्रवेश संख्या बढ़ना स्वाभाविक है। दूसरी मेरिट सूची 21 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। इस सूची के बाद 28 सितंबर से ओपन काउंसलिंग शुरू होगी।

विभिन्न संकायों में कट-आफ :

प्रवक्ता के अनुसार बीए आर्टस संकाय के प्रथम वर्ष में सबसे अधिक कट-आफ राजकीय कॉलेज हिसार में पहुंची जिसमें आल इंडिया ओपन कैटेगरी 101.6 तथा हरियाणा ओपन कैटेगरी 98.8 अंक तक पहुंची।
कॉमर्स संकाय के बीकॉम प्रथम वर्ष में सबसे अधिक कट-आफ राजकीय कॉलेज हिसार में ही पहुंची जिसमें आल इंडिया ओपन कैटेगरी 105.2 तथा हरियाणा ओपन कैटेगरी 101.8 अंक, बीएससी नॉन-मेडिकल संकाय के प्रथम वर्ष में भी सबसे अधिक कट-आफ राजकीय कॉलेज हिसार में पहुंची जिसमें आल इंडिया ओपन कैटेगरी 102.2 तथा हरियाणा ओपन कैटेगरी 100 अंक तथा बीएससी नॉन-मेडिकल संकाय के प्रथम वर्ष में सबसे अधिक कट-आफ राजकीय कॉलेज हिसार में ही पहुंची। इसमें आल इंडिया ओपन कैटेगरी 102 तथा हरियाणा ओपन कैटेगरी 96.6 अंक तक पहुंची है। विभाग ने उक्त सभी संकायों में प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए टॉप-टेन कॉलेजों की कट-आफ सूची जारी की है जिनमें से 85 अंकों से भी ज्यादा तक पहुंची है।