India News (इंडिया न्यूज), 10000 Push-Ups Challenge : पानीपत जिले के गांव बिहोली में करीब 6 महीने पहले दो दोस्तों में इस तरह से शर्त लगी कि अगर वह लगातार 10000 सपाटे (Push-Ups) लगाएगा तो उसे इनाम में स्कॉर्पियो दूंगा और इसके लिए 6 महीने का समय रखा गया जो रविवार को पूरा हुआ और सुबह 5:30 बजे से ही सपाटे लगाने का कार्य जारी है।

गौरतलब है कि गांव के दिलावर और राजेश बिहोली में करीब 6 महीने पहले यह शर्त लगी थी, अपने दोस्त दिलावर के इस चैलेंज को राजेश ने स्वीकार कर लिया था और वह करीब 6 महीने से सपाटे करने की प्रैक्टिस करता आ रहा था। राजेश हर रोज सुबह 4:30 बजे सपाटे करने के लिए मैदान में आ जाता था और लगातार 3 घंटे प्रैक्टिस करता रहा है। 10000 Push-Ups Challenge

  • चैलेंज स्वीकार करने वाले राजेश ने शाम 8 बजे तक लगा दिए थे 6000 सपाटे (दंड)
  • दो बेटियों ने लगाए एक-एक 1000 सपाटे, युवाओं ने भी 5005 सपाटे लगाने वाले झज्जर के राहुल का तोड़ा रिकॉर्ड

10000 Push-Ups Challenge : सुबह 5:30 बजे से ही राजेश के द्वारा सपाटे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया था

6 महीने पहले जब शर्त लगी थी तो उस दिन के हिसाब से रविवार यानी 13 जून का समय इस शर्त को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था और इस काम गांव के सरकारी स्कूल को निर्धारित की गई थी, आज वह समय आ गया और स्कूल में सुबह से ही करीब 10 से 15 गांव के युवा और बुजुर्ग इस सपाटे कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे गए थे।

राजेश भी मौका पर पहुंच गया और उन्होंने सपाटे लगाने शुरू कर दिए। गांव के ही युवा अंकित शर्मा ने बताया कि सुबह 5:30 बजे से ही राजेश के द्वारा सपाटे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया था, वह लगातार सपाटे लगाने का कार्य शुरू किए हुए हैं, उनके साथ गांव के ही सोनू नामक उनके दोस्त भी उनका हौसला बढ़ाने के लिए सपाटे लगा रहा है।

‘हरियाणा की हरियाली में भी हेराफेरी’…कांग्रेस सांसद ने कहा – 970 करोड़ खर्च करके भी 10.72 वर्ग किमी ही बढ़ा हरित क्षेत्र, वन विभाग की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल

10000 Push-Ups Challenge : कई युवा राजेश का हौसला बढ़ाने के सपाटे लगा रहे

इसके अलावा बिहोली गांव के हिमांशु, जॉनी, प्रिंस और छाजपुर गांव से सागर और मच्छरौली गांव से लक्ष्य भी राजेश का हौसला बढ़ाने के सपाटे लगा रहे हैं, कुल मिलाकर यह समालखा विधानसभा क्षेत्र में पहला ऐसा मौका है कि जिसमें 10000 सपाटे करने के लिए अपने दोस्त का चैलेंज स्वीकार किया और वह इस शर्त के हिसाब से सपाटे लगाने का कार्य कर रहा है।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में हमारी दो बेटियां भी पहुंची हैं, उग्राखेड़ी से सानिया और उझा गांव से स्मृति। उन्होंने भी यहां करीब तीन घंटे में 1000 सपाटे मार कर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से काम नहीं है साथियों खाने में तो 1001 सेकंड में कहे जाते हैं लेकिन 1000 सपाटे मारना और वह भी बेटियों के लिए कितनी बड़ी बात है, दोनों बेटियों को अमेरिका में रहने वाले मनदीप देशवाल ने 11-11 सो रुपए देकर सम्मानित भी किया।

एक बार में लग रहा 100 से 200 सपाटे

इसके अलावा अन्य लोगों ने भी उन्हें नकद राशि देकर सम्मानित करने का भी काम किया है, कुल मिलाकर यहां सुबह से ही एक मेला लगने जैसा माहौल बना हुआ है। लगातार सपाटे लगाने का कार्य जारी है। 100 से 200 सपाटे राजेश एक बार में लग रहा है तो उसे एक या दो मिनट का पानी पीने के लिए समय दिया जा है, यानी राजेश निरंतर इस कार्य को कर रहा है। 10000 Push-Ups Challenge

8 बजे तक राजेश ने करीब 6000 सपाटे लगा दिए थे

शाम के करीब 8 बजे तक राजेश ने करीब 6000 सपाटे लगा दिए थे यानी इसमें एक खास बात और यह भी है कि इससे पहले झज्जर के राहुल के द्वारा 5005 सपाटे लगाने का रिकॉर्ड था जो कि उसे राजेश के साथ सपाटे लगाने वाले सोनू, हिमांशु और सागर के अलावा लक्ष्य जो कि राहुल का ही चेला है उसने तोड़ दिया है और अब यह कार्यक्रम किस समय तक पूरा होगा, राजेश कितने बजे तक कितने सपाटे लगा पाएगा, यह उसी समय पता लगेगा जब इस कार्यक्रम का समापन होगा।

दिलावर ने पहले से ही एक काले रंग की स्कॉर्पियो लाकर मौका पर ही खड़ी कर दी

हालांकि दिलावर नामक व्यक्ति ने जो राजेश से शर्त लगाई थी कि वह उसे 10000 सपाटे लगाने पर स्कॉर्पियो इनाम में देगा, दिलावर ने पहले से ही एक काले रंग की स्कॉर्पियो लाकर मौका पर ही खड़ी कर दी, यानी कहीं ना कहीं उसे भी आभास हो गया है कि राजेश सपाटे लगा देगा और इसी को लेकर उसने रविवार को काले रंग की स्कॉर्पियो मंगा कर मौका पर ही सभी के सामने खड़ी कर दी है, अब देखना यह है कि काले रंग की स्कॉर्पियो किस समय राजेश के नाम होगी।

यहां विभिन्न गांव के दर्शक आए हुए हैं, वह इस आश्चर्य चकित कार्यक्रम को बड़े अच्छे तरीके से देख रहे हैं, लोग सुबह से यहां बैठे हैं और अनूप नामक एक व्यक्ति ने जितने दर्शक वहां पर आए हैं सभी दर्शकों को केले खिलाने की सेवा की है, यानी कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पल को न छोड़ें इसको लेकर उनके केले खाने की भी व्यवस्था यहां की गई थी। 10000 Push-Ups Challenge

दिलावर ने कहा कि मेरा जुनून है कि हर युवा खेलों से जुड़े और जीवन में मुश्किल से मुश्किल चैलेंज को स्वीकार करें

इस बारे में जब शर्त लगाने वाले व्यक्ति दिलावर और अंकित शर्मा से बात की गई तो दिलावर ने कहा कि मेरा जुनून है कि हर युवा खेलों से जुड़े और हर युवा जीवन में मुश्किल से मुश्किल चैलेंज को स्वीकार करें और वह चैलेंज भी ऐसा हो कि जिससे युवाओं को एक अच्छा रास्ता मिले, युवाओं को एक अच्छी प्रेरणा मिले, ताकि युवा उससे प्रेरित होकर उस ऊंचाई को छू सके, जिसके लिए उसने सपने देखे हैं।

दिलावर ने यह भी कहा कि यह तो उसका पहला प्रयास है, लेकिन वह इस तरह के प्रयास आगे भी करेगा, युवा कहीं भी गलत रास्ते पर न जाएं, युवा अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए अच्छा रास्ता चुने, इसलिए वह इस कार्य करेगा। इस अवसर पर अंकित शर्मा, नीरज कादियान, भले राम, अजय रुहल, रामकिशन कादियान, रामधन शर्मा, बलवान व अन्य काफी संख्या में बिहोली व अन्य गांव के लोग उपस्थित थे। 10000 Push-Ups Challenge

भगवानपुर गांव के अस्पताल विवाद में राज बब्बर बोले- ‘राजा साहब’ जो चाहते, वो करवा लेते, उनके सामने तो CM की जुबान नहीं हिलती, वादे से न मुकरे राव

अब हरियाणा के ‘इस जिले’ में भी जेल के ‘कैदी’ चलाएंगे पेट्रोल पंप, डीजीपी जेल मोहम्मद अकील ने किया निरीक्षण, जानें ‘किन कैदियों’ की रहेगी पेट्रोल पंप पर ड्यूटी