India News (इंडिया न्यूज), 15 Year Old Student Dies Due To Electrocution : बापौली कस्बे के रसलापुर गांव में बिजली निगम के लाइनमैन की लापरवाही से 15 साल के एक छात्र की मौत हो गई। दरअसल, ट्यूबवैल पर आग लगी थी। लाइनमैन को बिजली काटने को कहा, तो उसने फोन पर कहा कि काट दी है, आग बुझा लो। छात्र पोल को टच हुआ तो उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी लाइनमैन रामनिवास के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 15 Year Old Student Dies Due To Electrocution
15 Year Old Student Dies Due To Electrocution : आग लगते ही किया था लाइनमैन को फोन
बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में इंतजार ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिला के कैराना का रहने वाला है। हाल में वह परिवार सहित गांव नांगल खेड़ी में एक खेत में बने कमरे में पिछले करीब 7 साल से रहता है। वह खेती-बाड़ी करती है। वह दो बेटों का पिता है। 12 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे खेत के पड़ोसी महासिंह के ट्यूबवैल पर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। बिजली काटने के लिए उसके बेटा सुहेल ने रामनिवास लाइनमैन को कॉल की। रामनिवास ने कहा कि हमने बिजली बुझा दी है, आप आग बुझा लो।
15 Year Old Student Dies Due To Electrocution : बिजली ने दूर से ही शोएब को खींच लिया
लाइनमैन के इस फोन के बाद जैसे ही शोएब ट्यूबवैल पर पहुंचा, तो पोल पर लिपटी हुई तार पर हाथ लग गई। जिसके बाद बिजली ने दूर से ही शोएब को खींच लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इंतजार का आरोप है कि बिजली निगम के कर्मचारियों को सूचित करने के बाद भी लाइन नहीं काटी। लाइनमैन व अधिकारियों के कारण ही उसके 15 वर्षीय बेटे की मौत हुई है।
15 Year Old Student Dies Due To Electrocution : सूचित करने के बाद भी लाइन नहीं काटी
लाइनमैन के इस फोन के बाद जैसे ही शोएब ट्यूबवैल पर पहुंचा, तो पोल पर लिपटी हुई तार पर हाथ लग गई। जिसके बाद बिजली ने दूर से ही शोएब को खींच लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इंतजार का आरोप है कि बिजली निगम के कर्मचारियों को सूचित करने के बाद भी लाइन नहीं काटी। लाइनमैन व अधिकारियों के कारण ही उसके 15 वर्षीय बेटे की मौत हुई है।