India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Paper Leak : हरियाणा के जिला नूंह जिले में 12वीं कक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में 2 शिक्षक और 3 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब वॉट्सऐप ग्रुप में पेपर शेयर करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, राजकीय माध्यमिक स्कूल टपकन में पेपर शुरू होने के आधे घंटे बाद ही यह लीक हो गया था, जिसके बाद पूरा जिला नकल की चपेट में आ गया। खासतौर पर पुन्हाना और नूंह के परीक्षा केंद्रों पर बड़े पैमाने पर नकल हुई।
हरियाणा बजट सेशन को लेकर बड़ी इनपुट, जानिए कब से कब तक चलेगा पूरा सत्र
Nuh Paper Leak : परीक्षा केंद्रों पर नकल का अड्डा बना माहौल
बता दें कि परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्रों के परिचितों ने पर्चियां बनाकर अंदर पहुंचाईं। मेव हाई स्कूल, माउंट अरावली पब्लिक स्कूल और पुन्हाना के मॉडर्न हाई स्कूल में लोग दीवारों और छतों पर चढ़कर नकल फेंकते दिखे। पुलिस प्रशासन की कमजोर सुरक्षा व्यवस्था की वजह से परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह नकल माफिया हावी रहा। पुन्हाना के मॉडर्न हाई स्कूल में नकल करने वालों ने सीढ़ी लगाकर परीक्षा केंद्र में पर्चियां पहुंचाईं। इस दौरान पुलिस मौके पर होते हुए भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी।
हरियाणा पंजाब में आज अहम चुनाव, 12 उम्मीदवार उतरे मैदान में
ये बोले थानी प्रभारी
नूंह सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में सेंटर सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पर्यवेक्षक शौकत अली और रुकमुद्दीन के अलावा तीन छात्र शामिल हैं। इसके साथ ही वॉट्सऐप ग्रुप में पेपर शेयर करने वालों के खिलाफ जांच जारी है। पुलिस इस नेटवर्क को जल्द बेनकाब करने का दावा कर रही है।
हरियाणा में निकाय चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन, शाम 6 बजे तक का है समय