• आरोपियों की हुई पहचान, करवाई गई एफआईआर दर्ज

India News(इंडिया न्यूज), Attack On Mining Department Team : मंगलवार देर रात खनन विभाग की टीम द्वारा यमुना नदी के पास बसे गांव गोयला कलां में अवैध खनन की सूचना मिलने पर निरीक्षण करने के पश्चात वहां लाठी डंडों से लैस 20 से 25 व्यक्तियों ने टीम को घेर लिया। जिससे बड़ी मुश्किल से टीम वहां से अपनी जान बचाकर भागी। उनमें से कुछ एक व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है जिनके विरुद्ध खनन अधिकारी द्वारा बापौली थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

Attack On Mining Department Team : अवैध खान के ताजा निशान मिले लेकिन कोई वाहन नजर नहीं आया

जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने जानकारी देते हुए बताया की वह अपने विभाग के खनन रक्षक विजय सिंह और संजीव कुमार के साथ-साथ पुलिस विभाग के हैड कांस्टेबल नवीन कुमार के साथ मंगलवार देर रात करीब 9:30 बजे यमुना नदी के आसपास अवैध खनन को लेकर औचक निरीक्षण करने गए थे। जब वह गोयला कलां गांव में अवैध खनन की सूचना मिलने पर पहुंचे तो उन्हें वहां अवैध खान के ताजा निशान मिले लेकिन कोई वाहन नजर नहीं आया।

अवैध खनन ऐसे ही होगा और हमारे ट्रैक्टर रोक के दिखाओ

निरीक्षण उपरांत जब वे वापस यमुना बांध के पास पहुंचे तो उनकी सरकारी गाड़ी के आगे कुछ एक व्यक्तियों ने अपनी गाड़ी लगा दी और 20 से 25 व्यक्ति जो की लाठी डंडों से लैस थे उन्होंने हेड कांस्टेबल नवीन को नीचे उतार लिया और दुर्व्यवहार करने लगे। उन्होंने कहा कि यह हमारे गांव की नदी है इसमें हमारा अवैध खनन ऐसे ही होगा और हमारे ट्रैक्टर रोक के दिखाओ। वह बड़ी मुश्किल से वहां से जान बचाकर भागे। फिर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गोयला कलां वासी रोहित उर्फ भोला, अनुज पुत्र पाले राम, संजय उर्फ भूरा, नीटू सचिन और कपिल के साथ-साथ जलमाना वासी सचिन पुत्र कटारा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

2 लाख 15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया

उन्होंने इसकी एक प्रति उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक और महानिदेशक खनन विभाग को भी प्रेषित की है।
जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए निरंतर औचक निरीक्षण जारी हैं और उसी के तहत बुधवार को गांव मांडी की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है जिस पर 2 लाख 15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। यह ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत को भरकर लाया जा रहा था इस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।

हरियाणा की वित्तीय स्थिति पर कुमारी सैलजा का कटाक्ष, कहा – आपातकाल जैसे हालत, हर साल बढ़ता ही जा रहा है कर्ज

सिरसा में किसानों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी, सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर दिया धरना