इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
20th International Student Summit एचएयू एवं गुजविप्रौवि, हिसार के कुलपति प्रोफेसर बीआर काम्बोज ने कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार निरंतर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बढ़ाता जा रहा है। विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से विश्व के शीर्ष संस्थानों के साथ आयोजित किए जाने वाले आदान-प्रदान कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। कुलपति विश्वविद्यालय में आयोजित अवॉर्ड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व वैज्ञानिक लगातार राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, अनुसंधान सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रहे हैं, जिससे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से भी निरंतर इस तरह के विश्व के शीर्ष संस्थानों के साथ आदान-प्रदान व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन से यहां के विद्यार्थियों व वैज्ञानिकों को अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिल रहे हैं।

साक्षी और वत्सल को दिए गए अवॉर्ड (20th International Student Summit)

उन्होंने बताया कि टोक्यो यूनिवर्सिटी ने कृषि प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी और कृषि महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र वत्सल को अवार्ड दिए हैं। यह अवार्ड दोनों विद्यार्थियों ने हाल ही में सेंटर फॉर ग्लोबल इनिशिएटिव, टोक्यो यूनिवर्सिटी आॅफ एग्रीकल्चर, जापान की ओर से आयोजित किए गए 20वें अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी सम्मेलन के दौरान हासिल किए थे। इस अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी सम्मेलन में 24 देशों के 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कुलपति ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

Also Read Cbi Court decision 38 साल बाद चर्चित गैंगस्टर राजन बरी

Connect With Us : Twitter Facebook